सुशांत मामला: NBSA ने AAJ TAK पर लगाया 1 लाख का जुर्माना, ऑन एयर माफी मांगने का दिया निर्देश

Written by sabrang india | Published on: October 9, 2020
नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौते के मामले में हाल ही में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में आत्महत्या की बात कही, इसके अलावा फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को भी ड्रग्स मामले में जमानत मिल चुकी है, इस खबर पर जहा देश के मीडिया के एक वर्ग में खामोशी छाई हुई है, वहीं सुशांत मामले की कवरेज को लेकर न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड अथॉरिटी (एनबीएसए) ने समाचार आज तक पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। खबरों के मुताबिक यह जुर्माना सुशांत मामले में फेक ट्वीट्स को लेकर लगाया गया है। 



एनबीएसए ने निर्देश दिए हैं कि टीवी कवरेज में नैतिकता का उल्लंघन करने और मृतक की गरिमा को प्रभावित करने के लिए समाचार चैनल आजतक, जी टीवी, न्यूज 24 और इंडिया टीवी को बिना शर्त ऑन एयर माफी मांगें।

एनबीएसए ने समाचार चैनल न्यूज नेशन और एबीपी को भी कड़ी चेतावनी दी है। इस आदेश में एनबीएसए ने सुशान्त की मौत के सनसनीखेज कवरेज पर घोर आपत्ति दर्ज की है और इसे "घिनौना, शर्मनाक, असंवेदनशील, मानव-विरोधी, अव्यवसायिक और सनसनीखेज" बताया है।



खबरों के मुताबिक अर्णब गोस्वामी के चैनल पर कोई कार्यवाही इसलिए नहीं की गई है क्योंकि वो इस संस्था के मेंम्बर नहीं हैं, उन पर रिया द्वारा कोर्ट में मुकदमा चलेगा और एनबीएसए उसमें पूरा सहयोग करेगा।

बाकी ख़बरें