केंद्रीय मंत्री और लोजपा के वरिष्ठ नेता रामविलास पासवान का निधन

Written by sabrang india | Published on: October 8, 2020
नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का गुरुवार को अस्‍पताल में निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक 74 वर्षीय रामविलास पासवान पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। पासवान की हाल ही में हार्ट सर्जरी हुई थी। उनके बेटे चिराग पासवान ने एक ट्वीट करके पिता के निधन की जानकारी दी। 



चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पापा....अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं। Miss you Papa।' पासवान, केंद्र की एनडीए सरकार में उपभोक्‍ता मामलों तथा खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री मंत्रालय की जिम्‍मेदारी संभाल रहे थे।


पांच जुलाई 1946 को खगरिया जिले के शाहरबन्‍नी के एक दलित परिवार में जन्‍मे रामविलास पासवान की गिनती बिहार ही नहीं, देश के कद्दावर नेताओं में की जाती थी.जेपी के दौर में वे भारतीय राजनीति में उभरे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन को लेकर ट्वीटर पर लिखा, 'श्री राम विलास पासवान जी ने कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के माध्यम से राजनीति में कदम रखा। एक युवा नेता के रूप में, उन्होंने आपातकाल के दौरान अत्याचार और हमारे लोकतंत्र पर हमले का विरोध किया। वह एक उत्कृष्ट सांसद और मंत्री थे, जिन्होंने कई नीतिगत क्षेत्रों में स्थायी योगदान दिया।'



जन अधिकार मोर्चा के प्रमुख पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे दुःख है कि आखिरी समय में परम् आदरणीय रामविलास पासवान जी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश जी और बीजेपी ने जो व्यवहार किया, उसकी पीड़ा दिल में लिए वह चल बसे! बिहार माफ नहीं करेगा!'



फिल्म अभिनेता और गोरखपुर से भाजपा के सांसद रवि किशन ने उनके निधन पर लिखा, 'केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान जी का निधन मेरे लिए अत्यंत पीड़ादायक है। अपने लम्बे राजनीतिक जीवन में उन्होंने हमेशा ग़रीबों, दलितों एवं वंचितों के कल्याण के लिए काम किया। उनकी गिनती बिहार की मिट्टी से जुड़े क़द्दावर नेताओं में थी और उनके सभी दलों के साथ अच्छे सम्बंध थे।'



केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी नहीं रहे। अत्यंत ही दुखद खबर। परिवार के प्रति मेरी असीम संवेदना है। जय भीम साहब। #RIP




 

बाकी ख़बरें