जमीन अधिग्रहण मामला: अयोध्या के ब्राह्मणों ने सरयू में खड़े होकर खाई कसम, योगी को कभी वोट नहीं देंगे

Written by sabrang india | Published on: October 6, 2020
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बनाए जा रहे हवाई अड्डे के लिए अधिग्रहित की जा रही जमीन के मुआवजे के लिए स्थानीय लोगों ने सरयू नदी में खड़े होकर प्रदर्शन किया। इन लोगों का कहना है कि किसान को बहुत कम मुआवजा दिया जा रहा है और विरोध करने पर फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जा रही  है।



जानकारी के मुताबिक हवाई अड्डे के लिए धरमपुर गांव की जमीन अधिग्रहित की जा रही है। जहां के लोगों का कहना है कि उन्हें जमीन के एवज में काफी कम मुआवजा दिया जा रहा है। इसके कारण वह प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारी लोगों का कहना है कि जमीन अधिग्रहण के लिए जरूरी है कि किसानों को सही मुआवजा दिया जाए। इन प्रदर्शनकारी ब्राह्मणों ने जनेऊ पहनकर कसम खाई कि योगी आदित्यनाथ को फिर कभी वोट नहीं करेंगे। प्रदर्शनकारियों का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 

दरअसल, किसानों की जमीनें योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट भगवान श्रीराम की 251 फीट ऊंची मूर्ति योजना और प्रभु श्रीराम एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित की जा रही हैं। जिसके लिए धर्म पुरवा, निउरपुरवा सहित अन्य गांव को चिन्हित किया गया है। लेकिन कम मुआवजे के कारण किसानों ने जमीनों को देने से इनकार कर दिया है। प्रशासन ने 2 लोगों के ऊपर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और विवाद की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर किया है।

बाकी ख़बरें