नई दिल्ली। देश में युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। हाल ही में देशभर के छात्रों ने 5 सितंबर की शाम 5 बजकर 5 मिनट पर ताली और थाली बजाकर प्रदर्शन किया था। वहीं इसी कड़ी में अब बुधवार 9 सितंबर की रात 9 बजकर 9 मिनट पर घरों में लाइट बंद कर मोमबत्ती, लालटेन, टॉर्च आदि जलाकर सांकेतिक विरोद प्रदर्शन किया गया। सबसे खास बात इस बार प्रदर्शन में तमाम पार्टियों के राजनेताओं ने भी इस मुद्दे का समर्थन किया।

समाजवादी पार्टी, आरजेडी, कांग्रेस और हजारों छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ आज रात के 9 बजकर 9 मिनट पर घर का लाइट बंद कर मोमबत्ती, टॉर्च आदि जलाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। छात्र और विपक्षी पार्टियां सत्तारूढ़ दल से समय पर परीक्षा, उचित वैकेंसी और रुकी हुई भर्तियां करवाने की मांग कर रही है।
कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी ने 9 बजे 9 मिनट के साथ लिखा, 'देश के युवाओं को रोजगार चाहिए। उनकी रूकी हुई भर्तियों की ज्वाइनिंग, परीक्षाओं की डेट, नई नौकरियों की नोटिफिकेशन, सही भर्ती प्रक्रिया और ज्यादा से ज्यादा नौकरियां चाहिए। इसके बदले सरकार कोरे भाषण, लाठियां और उपेक्षा देती है। आखिर कब तक?'
इससे पहले आज सुबह में प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा था, 'इस देश का युवा अपनी आवाज सुनाना चाहता है। अपनी रूकी हुई भर्तियों, परीक्षाओं की तिथियों, अपॉइंटमेंट एवं नई नौकरियों को लेकर युवा अपनी आवाज उठा रहा है। आज हम सबको युवाओं की रोजगार की लड़ाई में उनका साथ देने की जरूरत है। #9बजे9मिनटयुवाओंकीबात, #StopPrivatisation_SaveGovtJob'
वहीं पटना में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और पार्टी कार्यकर्ताओं ने लालटेन जलाया। लालटेन आरजेडी का चुनाव चिह्न भी है।
राजद ने एक दूसरे फेसबुक पोस्ट में लिखा, '15 साल अहंकार का प्रहार, युवा हताश और बेरोजगार। पर अब नहीं रहेगा कोई बेरोजगार, क्योंकि बन कर रहेगी युवा सरकार! युवाओं की बात, युवाओं का साथ, विकास हाथों हाथ!'
वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव ने भी रोजगार मांग रहे युवाओं के समर्थन में मोमबत्ती जलाए। उन्होंने ट्विटर पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'आज आनेवाले कल के बदलाव का इतिहास लिख दिया। सियासत के आसमान पर रोशनी से इंक़लाब लिख दिया।'
पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, ''आज युवाओं ने भाजपा के शासनकाल की उल्टी गिनती की शुरूआत कर दी है। हमने नौजवानों की ख़ातिर नौ मोमबत्तियाँ जलाकर हमेशा की तरह आज भी उनका साथ दिया है और देते रहेंगे। #9Baje9Minute। #9बजे9मिनट।''
सोशल मीडिया पर भी '9 बजे 9 मिनट' हैशटेग के साथ खूब पोस्ट और ट्वीट्स यूजर्स ने किए हैं और रोजगार का मुद्दा सरकार के सामने उठाया है।

समाजवादी पार्टी, आरजेडी, कांग्रेस और हजारों छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ आज रात के 9 बजकर 9 मिनट पर घर का लाइट बंद कर मोमबत्ती, टॉर्च आदि जलाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। छात्र और विपक्षी पार्टियां सत्तारूढ़ दल से समय पर परीक्षा, उचित वैकेंसी और रुकी हुई भर्तियां करवाने की मांग कर रही है।
कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी ने 9 बजे 9 मिनट के साथ लिखा, 'देश के युवाओं को रोजगार चाहिए। उनकी रूकी हुई भर्तियों की ज्वाइनिंग, परीक्षाओं की डेट, नई नौकरियों की नोटिफिकेशन, सही भर्ती प्रक्रिया और ज्यादा से ज्यादा नौकरियां चाहिए। इसके बदले सरकार कोरे भाषण, लाठियां और उपेक्षा देती है। आखिर कब तक?'
इससे पहले आज सुबह में प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा था, 'इस देश का युवा अपनी आवाज सुनाना चाहता है। अपनी रूकी हुई भर्तियों, परीक्षाओं की तिथियों, अपॉइंटमेंट एवं नई नौकरियों को लेकर युवा अपनी आवाज उठा रहा है। आज हम सबको युवाओं की रोजगार की लड़ाई में उनका साथ देने की जरूरत है। #9बजे9मिनटयुवाओंकीबात, #StopPrivatisation_SaveGovtJob'
वहीं पटना में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और पार्टी कार्यकर्ताओं ने लालटेन जलाया। लालटेन आरजेडी का चुनाव चिह्न भी है।
राजद ने एक दूसरे फेसबुक पोस्ट में लिखा, '15 साल अहंकार का प्रहार, युवा हताश और बेरोजगार। पर अब नहीं रहेगा कोई बेरोजगार, क्योंकि बन कर रहेगी युवा सरकार! युवाओं की बात, युवाओं का साथ, विकास हाथों हाथ!'
वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव ने भी रोजगार मांग रहे युवाओं के समर्थन में मोमबत्ती जलाए। उन्होंने ट्विटर पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'आज आनेवाले कल के बदलाव का इतिहास लिख दिया। सियासत के आसमान पर रोशनी से इंक़लाब लिख दिया।'
पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, ''आज युवाओं ने भाजपा के शासनकाल की उल्टी गिनती की शुरूआत कर दी है। हमने नौजवानों की ख़ातिर नौ मोमबत्तियाँ जलाकर हमेशा की तरह आज भी उनका साथ दिया है और देते रहेंगे। #9Baje9Minute। #9बजे9मिनट।''
सोशल मीडिया पर भी '9 बजे 9 मिनट' हैशटेग के साथ खूब पोस्ट और ट्वीट्स यूजर्स ने किए हैं और रोजगार का मुद्दा सरकार के सामने उठाया है।