भारतीय जनता पार्टी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में जबरदस्त प्रचार करा रही है. टेलीविजन चैनलों पर विज्ञापने देने के मामले में भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे हो गई है. इस मामले में वह नेटफ्लिक्स और ट्रिवागो को भी पछाड़ चुकी है. बता दें कि इससे पहले विमल पान मसाला पहले नंबर पर था.

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, सोलह नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में विमल पान मसाला को पछाड़ते हुए भाजपा पहले पायदान पर काबिज हो गई है. वहीं कांग्रेस इस मामले शीर्ष 10 में स्थान नहीं है.
पहले नंबर पर भाजपा, इसके बाद दूसरे नंबर पर नेटफ्लिक्स और तीसरे पर ट्रिवागो है. जबकि चौथे नंबर पर हिंदुस्तान यूनिलीवर है. पिछले सप्ताह भाजपा दूसरे नंबर पर थी. पांच राज्यों में धुआंधार प्रचार के चलते भाजपा सभी चैनलों में नंबर वन बन गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सप्ताह भाजपा का विज्ञापन टीवी पर कुल 22099 बार दिखाया गया. उसके बाद नेटफ्लिक्स के विज्ञापन 12951 बार दिखाए गए. जबकि ट्रिवागो का विज्ञापन 12795 बार दिखाया गया. इसके बाद डेटॉल लिक्विड साबुन (9487), वाइप (9082), कोलगेट डेंटल क्रीम (8938), डेटॉल टॉयलेट साबुन (8633) बार दिखाए गए.
जनसत्ता डॉट कॉम के मुताबिक भाजपा के नंबर वन बनने पर डेन नेटवर्क के चैयरमैन आशीष भसीन ने कहा, अभी तो चुनावी सत्र शुरु हुआ है असली उछाल तो लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा.

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, सोलह नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में विमल पान मसाला को पछाड़ते हुए भाजपा पहले पायदान पर काबिज हो गई है. वहीं कांग्रेस इस मामले शीर्ष 10 में स्थान नहीं है.
पहले नंबर पर भाजपा, इसके बाद दूसरे नंबर पर नेटफ्लिक्स और तीसरे पर ट्रिवागो है. जबकि चौथे नंबर पर हिंदुस्तान यूनिलीवर है. पिछले सप्ताह भाजपा दूसरे नंबर पर थी. पांच राज्यों में धुआंधार प्रचार के चलते भाजपा सभी चैनलों में नंबर वन बन गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सप्ताह भाजपा का विज्ञापन टीवी पर कुल 22099 बार दिखाया गया. उसके बाद नेटफ्लिक्स के विज्ञापन 12951 बार दिखाए गए. जबकि ट्रिवागो का विज्ञापन 12795 बार दिखाया गया. इसके बाद डेटॉल लिक्विड साबुन (9487), वाइप (9082), कोलगेट डेंटल क्रीम (8938), डेटॉल टॉयलेट साबुन (8633) बार दिखाए गए.
जनसत्ता डॉट कॉम के मुताबिक भाजपा के नंबर वन बनने पर डेन नेटवर्क के चैयरमैन आशीष भसीन ने कहा, अभी तो चुनावी सत्र शुरु हुआ है असली उछाल तो लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा.