आचार संहिता और भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: October 12, 2018
मध्यप्रदेश में आचार संहिता लगते ही भारतीय जनता पार्टी पर इसके उल्लंघन के गंभीर आरोप लगने लगे हैं। यहां तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के गुना में रोड शो के दौरान भी आचार संहिता का  उल्लंघन किया गया। अब इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन निर्वाचन आयोग को भेजने जा रहा है। 

Amit Shah

नईदुनिया की खबर के मुताबिक रोड शो से पहले हटाए जा रहे झंडे बैनरों को लेकर डिप्टी कलेक्टर विशाखा देशमुख से भाजपा नेताओं की तीखी बहस हुई थी। दरअसल रोड शो के दौरान भाजपा ने पूरे शहर को झंडे-बैनरों से पाट दिया था। यहां तक कि सार्वजनिक और सरकारी संपत्ति पर भी झंडे बैनर लगा दिए थे।

शिकायत मिलने पर डिप्टी कलेक्टर विशाखा देशमुख ने नगर पालिका की संपत्ति से झंडे-बैनर हटवा दिए थे लेकिन तभी भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन और प्रदेश महामंत्री बीडी शर्मा ने उनसे बहस की थी जिसका वीडियो भी वायरल हो चुका है।

आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर कार्रवाई की थी। इसकी रिपोर्ट सीईओ को भेज दी थी। अब कहां-कहां आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है, इसकी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी जा रही है। कार्रवाई के दौरान जिला निर्वाचन तंत्र के खिलाफ बोलने की रिपोर्ट भी सीईओ को भेज रहे हैं। 

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का राम रथ डिंडौरी जिले में पुलिस ने जब्त कर लिया। कांग्रेस इस रथ के जरिए राम वनगमन पथ यात्रा निकाल रही है।

कांग्रेस का कहना है कि भाजपा के दबाव में पुलिस ने इस धार्मिक यात्रा को रोका है। इससे प्रदेश की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पुराने लंका आश्रम चित्रकूट धाम के प्रमुख ट्रस्टी पंडित हरिशंकर शुक्ल इस धार्मिक यात्रा का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नौ दिन पहले चित्रकूट से शुरू हुई रथ यात्रा को नौ सितंबर की रात के पहले कहीं किसी ने नहीं रोका, लेकिन शहपुरा में पीपुल्स रिप्रेजेंटेशन एक्ट की धारा 123, 125 और आईपीसी की धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया। 
 
 

बाकी ख़बरें