छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शुक्रवार से गायब एक लड़की रविवार को सुबह एक नाले के पास बेहोश पड़ी मिली।
परिजनों ने युवती के अपहरण और बलात्कार की आशंका जताई है, साथ ही आरोप लगाया है कि इलाके में सीआरपीएफ के जवान ही तलाशी अभियान पर थे, तभी युवती लापता हुई थी।
(Courtesy: newstracklive.com)
कुआकोंडा थाना क्षेत्र के पालनार इलाके की ये युवती झाड़ियां लेने शुक्रवार को जंगल गई थी और तभी से लापता थी। रविवार की सुबह वह नाले के पास बेहोश मिली। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने युवती को नकुलनार और फिर जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। युवती होश में तो आ गई है लेकिन फिलहाल कुछ बोल नहीं रही है।
ग्रामीणों ने दावा किया है कि शुक्रवार को पालनार बाजार था और इलाके में सीआरपीएफ जवान सर्चिंग पर थे। सर्वसमाज के पदाधिकारियों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पीड़िता के पिता ने बताया कि रविवार की सुबह नाले के पास कटी झाड़ियां और बंडा पड़ा मिला। साथ ही मिट्टी में जूतों के और किसी को घसीटने के निशान भी। निशान को देखते आगे बढ़ने पर नाले के उस पार युवती बेहोश पड़ी थी। मौके पर पीड़िता की टूटी चुड़ियां भी पड़ी थीं।
नईदुनिया के अनुसार, युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की आशंका के बीच, उसकी जांच करने वाले डॉक्टरों ने शुरुआती जांच में बलात्कार की आशंका नहीं जताई है, लेकिन वे युवती के बेहोश होने के कारणों का भी जवाब नहीं दे रहे हैं।
युवती पूरी तरह बोलने की स्थिति में नहीं है, लेकिन उसने अपनी मां को पहचाना है। पुलिस का कहना है कि युवती के पूरी तरह से स्वस्थ होने पर ही उससे पूछताछ की जाएगी।
मामले की सूचना पर घटना स्थल और हॉस्पिटल सर्व आदिवासी समाज के सदस्य और पदाधिकारी पहुंचे। दिन भर समाज सदस्य भी युवती के स्वास्थ्य और घटना संबंधित जानकारी एकत्र करते रहे।
इनमें समाज सेवी सोनी सोरी, पूर्व विधायक नंदा सोरी, कमला सोरी, बल्लू भवानी सहित कांग्रेस महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष तुलिका कर्मा और दीपक कर्मा भी शामिल थे। मीडिया से चर्चा में पदाधिकारियों ने कहा कि वे किसी पर कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं। लेकिन घटना स्थल और परिस्थितियां सही नहीं है।
परिजनों ने युवती के अपहरण और बलात्कार की आशंका जताई है, साथ ही आरोप लगाया है कि इलाके में सीआरपीएफ के जवान ही तलाशी अभियान पर थे, तभी युवती लापता हुई थी।
(Courtesy: newstracklive.com)
कुआकोंडा थाना क्षेत्र के पालनार इलाके की ये युवती झाड़ियां लेने शुक्रवार को जंगल गई थी और तभी से लापता थी। रविवार की सुबह वह नाले के पास बेहोश मिली। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने युवती को नकुलनार और फिर जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। युवती होश में तो आ गई है लेकिन फिलहाल कुछ बोल नहीं रही है।
ग्रामीणों ने दावा किया है कि शुक्रवार को पालनार बाजार था और इलाके में सीआरपीएफ जवान सर्चिंग पर थे। सर्वसमाज के पदाधिकारियों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पीड़िता के पिता ने बताया कि रविवार की सुबह नाले के पास कटी झाड़ियां और बंडा पड़ा मिला। साथ ही मिट्टी में जूतों के और किसी को घसीटने के निशान भी। निशान को देखते आगे बढ़ने पर नाले के उस पार युवती बेहोश पड़ी थी। मौके पर पीड़िता की टूटी चुड़ियां भी पड़ी थीं।
नईदुनिया के अनुसार, युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की आशंका के बीच, उसकी जांच करने वाले डॉक्टरों ने शुरुआती जांच में बलात्कार की आशंका नहीं जताई है, लेकिन वे युवती के बेहोश होने के कारणों का भी जवाब नहीं दे रहे हैं।
युवती पूरी तरह बोलने की स्थिति में नहीं है, लेकिन उसने अपनी मां को पहचाना है। पुलिस का कहना है कि युवती के पूरी तरह से स्वस्थ होने पर ही उससे पूछताछ की जाएगी।
मामले की सूचना पर घटना स्थल और हॉस्पिटल सर्व आदिवासी समाज के सदस्य और पदाधिकारी पहुंचे। दिन भर समाज सदस्य भी युवती के स्वास्थ्य और घटना संबंधित जानकारी एकत्र करते रहे।
इनमें समाज सेवी सोनी सोरी, पूर्व विधायक नंदा सोरी, कमला सोरी, बल्लू भवानी सहित कांग्रेस महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष तुलिका कर्मा और दीपक कर्मा भी शामिल थे। मीडिया से चर्चा में पदाधिकारियों ने कहा कि वे किसी पर कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं। लेकिन घटना स्थल और परिस्थितियां सही नहीं है।