Times Now को कर्नल पुरोहित की ज़मानत की ख़बर दो दिन पहले कैसे थी?

Written by Media Vigil | Published on: August 22, 2017
अहमदाबाद के प्रोफेसर और अंग्रेज़ी के टीवी चैनलों के नियमित पैनलिस्‍ट प्रोफेसर प्रवीण मिश्रा ने दावा किया है कि Times Now को दो दिन पहले ही पता था कि मालेगांव ब्‍लास्‍ट में जेल की सज़ा काट रहे कर्नल श्रीकांत पुरोहित को ज़मानत होने वाली है।

Purohit Bail

प्रोफेसर मिश्रा ने इस बारे में एक फेसबुक पोस्‍ट शनिवार की शाम लिखी थी जिसमें बताया गया था कि उनके पास चैनल से एक फोन आया था और सोमवार यानी 21 अगस्‍त की दोपहर लाइव रहने के लिए कहा गया था। उन्‍होंने फोन करने वाली महिला से पूछा था कि किस मुद्दे पर बात होनी है। उन्‍हें जवाब मिला था, ”कर्नल पुरोहित को ज़मानत मिलेगी।”



ध्‍यान रहे कि सुप्रीम कोर्ट ने कर्नल पुरोहित की जमानत पर आदेश को सुरक्षित रख लिया था जिसे आज दिया गया है। फिर सवाल उठता है कि चैनल को दो दिन पहले कैसे इसकी ख़बर थी। मिश्रा पूछते हैं, ”आखिर इस देश में हो क्‍या रहा है?”

प्रोफेसर मिश्रा ने कुछ घंटे पहले अपनी शनिवार की पोस्‍ट को शेयर करते हुए लिखा है, ”टाइम्‍स नाउ सही था। कोर्ट ने कर्नल पुरोहित को बेल दे दी है।”



Courtesy: Media Vigil
 

बाकी ख़बरें