UN की रिपोर्टः खुशहाली के मामले में पाकिस्तान समेत 139 देश भारत से आगे, 7 पायदान पिछड़ा

Written by Sabrangindia Staff | Published on: March 22, 2019
संयुक्त राष्ट्र संघ की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक खुशहाली के मामले में भारत बीते एक साल में सात पायदान पीछे चला गया है. दुनिया के 156 देशों की इस सूची में भारत को 140वां स्थान दिया गया है जबकि इस सूची पड़ौसी पाकिस्तान, अफगानिस्तान, चीन समेत अनेक देश आगे हैं.



खुशहाली की इस लिस्ट में भारत अपने पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और चीन से भी पीछे है. इस लिस्ट में पाकिस्तान 67वें, बांग्लादेश 125वें और चीन 93वें नंबर पर है.

संयुक्त राष्ट्र की खुशहाली लिस्ट 6 कारकों (आय, स्वस्थ जीवन की उम्मीद, सामाजिक सपोर्ट, आजादी, विश्वास और उदारता) के आधार पर तय की जाती है. संयुक्त राष्ट्र की सातवीं सालाना वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट में इस बात पर भी गौर किया गया है कि लोगों के बीच चिंता, उदासी और गुस्से सहित नकारात्मक भावनाओं में बढ़ोतरी हुई है.

संयुक्त राष्ट्र की लिस्ट में फिनलैंड को लगातार दूसरे साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश माना गया है. उसके बाद डेनमार्क, नॉर्वे, आइसलैंड और नीदरलैंड का नंबर है. वहीं युद्धग्रस्त दक्षिण सूडान के लोग अपने जीवन से सबसे अधिक नाखुश हैं, इसके बाद मध्य अफ्रीकी गणराज्य (155), अफगानिस्तान (154), तंजानिया (153) और रवांडा (152) हैं. दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक होने के बावजूद, अमेरिका खुशहाली के मामले में 19 वें स्थान पर है.

बाकी ख़बरें