नो रोड, नो वोट: राजस्थान के करौली में चैनपुर के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

Written by sabrang india | Published on: May 6, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 के हो रहे पाँचवे चरण के दौरान राजस्थान के करौली जिले में एक ओर चिलचिलाती गर्मी है तो दूसरी तरफ नाराज मतदाता हैं। चैनपुर के ग्रामीणों ने शहर से बागोर छत्तीसगढ़ सड़क के पुनःनिर्माण की मांग करते हुए मतदान का बहिष्कार कर दिया है। जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच ग्रामीणों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं।

मतदाताओं की प्रशासन के प्रति बढ़ती नाराजगी अब चुनाव बहिष्कार के रूप सामने आ रही है। राजस्थान के करौली जिले के घोड़ा चैनपुर गाँव के मतदान केंद्र संख्या 238 पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। वसंत निर्माण विभाग के अधिकारियों पर गैर-जिम्मेदाना रवैये का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने यह कदम उठाया है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने शहर से बागोर छत्तीसगढ़ सड़क के पुनःनिर्माण की मांग की है।

मौके पर उप जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा, विकास अधिकारी बलदेव सिंह, गुर्जर थाना के अधिकारी भंवर लाल बुनकर ने पहुंचकर  ग्रामीणों से बात की है। अधिकारियों ने ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित करने का बहुत प्रयास किया परंतु असफल रहे। सुबह 9:20 बजे तक न ही ग्रामीणों की नाराजगी कम हुई और न ही मतदान आरंभ हुआ।

भीषण गर्मी होने के कारण सुबह से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की कतार लग गई है। साथ ही मतदान केंद्र 140 एवं 205 से ईवीएम में गड़बड़ी होने से मतदान में रुकावट होने की खबर आ रही थी। पर आधे घंटे के भीतर गड़बड़ी को ठीक कर मतदान पुनः आरंभ करा दिया गया है।
 

बाकी ख़बरें