विकास दुबे की कार नहीं पलटी, सरकार पलटने से बचायी गई- समाजवादी पार्टी

Written by sabrang india | Published on: July 10, 2020
लखनऊ। यूपी के हिस्ट्रीशिटर विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया पुलिस के मुताबिक उज्जैन से कानपुर जाते वक्त रास्ते में उनके काफिले की गाड़ी पलटी और विकास ने भागने की कोशिश की इस दौरान उसपर गोली चलानी पड़ी विकास दुबे की मौत के बाद तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है।



यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है- दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है। प्रियंका गाधी ने भी विकास दुबे के एनकाउंटर पर सवाल उठाते है पूछा है- ‘अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या? ‘





बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने लिखा है-कानपुर पुलिस हत्याकाण्ड की तथा साथ ही इसके मुख्य आरोपी दुर्दान्त विकास दुबे को मध्यप्रदेश से कानपुर लाते समय आज पुलिस की गाड़ी के पलटने व उसके भागने पर यूपी पुलिस द्वारा उसे मार गिराए जाने आदि के समस्त मामलों की माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए।

बता दें कि गुरुवार को मध्यप्रदेश के उज्जैन से विकास दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार किया था पिछले 7 दिनों से फरार विकास यूपी, हरियाणा होता हुआ मध्यप्रदेश पहुंचा था।

कानपुर में डीएसपी समेत 8 पुलिस वालों की हत्या करने वाले विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया है 3 जुलाई को पुलिस की टीम कुख्यात बदमाश विकास दुबे की तलाश में गई थी, तभी दुबे और उसके गुर्गों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी।

बाकी ख़बरें