VHP नेता के बिगड़े बोल- बजरंग दल के लड़कों से मुस्लिम लड़कियां पटवाएंगे

Written by दिलीप मंडल | Published on: November 29, 2017


कर्नाटक के उडुपी में हिंदू धर्म के मठाधीशों और संगठनों की धर्म संसद चल रही है। यहां हिंदू धर्म को बचाने और समृद्ध करने के लिए चिंतन और उपायों पर चर्चा चल रही है। ऐसे में रविवार को विश्व हिंदू परिषद के नेता गोपाल द्वारा जेहाद के मुद्दे पर दिया गया बयान सुर्खियों में है। रविवार को आयोजित की गई सभा में गोपाल ने कहा कि अगर मुस्लिमों ने 'लव जेहाद' नहीं रोका तो हम बजरंग दल के युवाओं से मुस्लिम लड़कियों को पटवाएंगे। यह सब उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में कहा. 
 
गोपाल यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को 'लव जेहाद' रोकना चाहिए। हम प्यार के खिलाफ नहीं हैं लेकिन हमारी लड़कियां शाहरुख और शिरीश या सलमान और सुनील को एक समान समझती हैं। हिंदू लड़कियां यह नहीं समझती हैं कि हिंदू लड़के केवल एक बार शादी करते हैं बल्कि अन्य कई शादियां करते हैं। इस सभा में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे। 
 
यह पहला मामला नहीं है जब विश्व हिंदू परिषद द्वारा 'लव जिहाद' के मुद्दे को उठाया गया है। हाल ही में वीएचपी और बजरंग दल द्वारा राजस्थान के जयपुर में हुए तीन दिवसीय अध्यात्मिक मेले में 'लव जिहाद' की बुकलेट बेचने का मामला सामने आया था। इन बुकलेट्स में हिंदू महिलाओं को मुस्लमान पुरुषों से सतर्क रहने, उन्हें गद्दार, राष्ट्र विरोधी और पाकिस्तानी कहने की अपील की गई थी। इस बुकलेट का टाइटल ‘जिहाद और लव जिहाद… हिंदू लड़कियां सावधान रहें’ दिया गया था। 'लव जिहाद' का भूत उतारने के लिए तांत्रिक का भी इंतजाम करने का दावा इस बुकलेट के जरिए किया गया था।
 
आपको बता दें कि इस वक्त हादिया (पहलवे अखिला) का मामला भी सुर्खियों में है। केरल की लड़की हादिया अपना प्यार पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची, जहां सुप्रीम कोर्ट ने भी उसके पक्ष में फैसला दिया। हादिया के बारे में कहा जा रहा था कि उसका जबरन धर्मांतरण कराया गया है, लेकिन हादिया ने कोर्ट में अपनी आजादी मांगी और अपने पति के साथ रहने की इजाजत देने की अपील की। 

बाकी ख़बरें