गुजरात: युवकों को पीटने के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित

Written by Siasat | Published on: January 2, 2023


सूरत: यहां के उधना इलाके में 31 दिसंबर की रात दो युवकों की पिटाई करने के मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
 
उधना पुलिस निरीक्षक एच.एस. आचार्य ने मीडियाकर्मियों को बताया कि जैसे ही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले, दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।


 
सूरत में रविवार सुबह वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में दो पुलिसकर्मी दो युवकों को सड़क पर घसीटते और पीटते नजर आ रहे हैं। युवकों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने पांच हजार रुपये की मांग की, जब युवकों ने मना किया तो उन्होंने उनके एटीएम कार्ड छीन लिए और जबरन पैसे निकाल लिए।
 
पुलिस ने इन आरोपों का खंडन किया है और दावा किया है कि दो युवक एक ऑटो-रिक्शा में थे, जब पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) वैन ने उसे रोका और पुलिस कांस्टेबलों ने उनसे पूछताछ करने की कोशिश की तो उन्होंने भागने की कोशिश की।
 
हेड कांस्टेबल पीयूष चौधरी और कांस्टेबल अशोक चौधरी दो पुलिसकर्मी थे जिन्हें पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने निलंबित कर दिया।

Courtesy: The Daily Siasat

बाकी ख़बरें