तेलंगाना BJP सांसद की धमकी- अगर कोमाराम भीम को मुस्लिम वेशभूषा में दिखाया तो थिएटर में लगा देंगे आग

Written by sabrang india | Published on: November 3, 2020
तेलंगाना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और करीमनगर से सांसद बंडी संजय ने 2 नवंबर 2020 को फिल्म में आदिवासी नेता कोमाराम भीम पर आधारित एक सीन पर आपत्ति जताई है जिसमें वो इस्लामिक परंपरा के वेशभूषा में नजर आ रहे हैं। भाजपा सांसद ने एक जनसभा में फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली पर फिल्म के लिए ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है। यही नहीं सांसद ने थिएटरों में आग लगा देने की भी धमकी दी है। 



बता दें कि एसएस राजामौली सुपरहिट फिल्म बाहुबली के भी निर्देशक हैं लेकिन उनकी नई फिल्म रौद्रम रनम रुधिरम रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म में एक सीन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया है कि भाजपा सांसद बंडी संजय ने धमकी दी है कि अगर रौद्रम रनम रुधिरम फिल्म से यह सीन नहीं हटाया गया तो हिंसा भड़क सकती है। 

भाजपा सांसद का कहना है कि अगर राजमौली सनसनी फैलाने केल लिए कोमाराम भीम के सिर पर टोपी रखेंगे तो क्या हम चुप बैठेंगे? कभी नहीं। सांसद बंडी संजय ने शारीरिक हिंसा की भी धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर राजमौली कोमाराम भीम और आदिवासी समुदाय के अधिकारों की अनदेखी करते हुए फिल्म बनाएंगे तो हम उनकी डंडों से पिटाई कर देंगे। 

वह यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि राजमौली इस फिल्म को थिएटर में रिलीज करेंगे तो हम उन सभी थिएटर्स में आग लगा देंगे जिनमें यह फिल्म रिलीज होगी। बता दें कि हाल ही में फिल्म रौद्रम रनम रुधिरम का टीजर रिलीज हुआ था जिसमें एनटी रामा राव जूनियर को कोमाराम भीम के रूप में दिखाया गया था। फिल्म में एनटी रामा राव जूनियर सुरमा लगाए, ताबीज बांधे और टोपी पहने हुए नजर आ रहे हैं। 

बंडी संजय के अलावा आदिलाबाद के भाजपा सांसद सोयाम बापूराव ने भी राजामौली पर निशाना साधा है। हालांकि जब राजामौली ने इस फिल्म की घोषणा की थी तो उन्होंने साफ कर दिया था कि यह फिल्म आदिवासी नेता कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू पर आधारित होगी परंतु उनकी बायोपिक नहीं होगी। 

कोमाराम भीम तेलंगाना क्षेत्र में आदिवासियों के बड़े नेता थे। उन्होंने हैदराबाद को आजाद कराने के लिए असफजाही राजवंश के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ी थी। उनके पिता ने भी आदिवासी समुदाय की लड़ाई लड़ी थी। कोमाराम भीम की सेना ने निजाम और ब्रिटिश सेना से कई युद्ध भी लड़े थे। 

इस फिल्म में एनटी रामा राव जूनियर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन नजर आएंगे। इसमें कई हॉलीवुड एक्टर भी नजर आएंगे। यह फिल्म 8 जनवरी को फिल्मी पर्दे पर रिलीज होगी।

बाकी ख़बरें