वाराणसी में विकास के नाम पर सांस्कृतिक धरोहरों का विनाश, नाले किनारे फेंके सैकड़ों शिवलिंग

Written by Sabrangindia Staff | Published on: December 20, 2018
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए चल रहे निर्माण कार्य के दौरान निकले सैंकड़ों शिवलिंग को नाले किनारे फेंकने का मामला सामने आया है। कथित तौर पर खुदाई के बाद इन शिवलिंगों को नाले किनारे फेंक दिया गया था। 

काशी कोरीडोर के नाम पर बनारस के काशी विश्‍वनाथ मंदिर के इर्द-गिर्द चल रही तोड़फोड़ में जितनी भी मूर्तियां, शिवलिंग और विग्रह पाए जा रहे थे उनके बारे में प्रशासन का दावा था कि इन सब को एक सग्रहालय में सुरक्षित रखा जाएगा। बुधवार को इस दावे की पोल खुल गई जब अस्‍सी घाट के पास एक मोहल्‍ले में कूड़े के एक विशाल ढेर में कई शिवलिंग पाए गए। इसके बाद इलाके में अच्‍छा-खासा बवाल हो गया और आनन-फानन में पुलिस को शिवलिंगों को ऑटो और ट्रक में भरकर ले जाना पड़ा ताकि मामला और आगे न बढ़े।

जैसे ही नाले किनारे शिवलिंग फेंकने की खबर मिली, स्थानीय लोग वहां एकजुट हो गए। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद सपा, बसपा, कांग्रेस सहित कई पार्टियों के अलावा धार्मिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया। महिलाओं ने भी सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को बनारस में असि नाले किनारे के प्लॉट को शिवलिंगों से भरा जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोग जुट गए और शिवलिंग को अपने घर ले जाने लगे। जानकारी मिलते ही सिटी एडीएम विनय सिंह और सिटी एसपी दिनेश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जल्दी-जल्दी में शिवलिंगों को हटाया गया। मौके की नजाकत को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए। इस मामले पर आम आदमी पार्टी के अंकित लाल ने ट्वीट किया है- 



आम आदमी पार्टी की ही प्रीति मेनन लिखती हैं-

मामले की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस और सपा नेता भी मौके पर पहुंच गए। कांग्रेस के पूर्व विधायक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके अजय राय व अन्य लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 295, 153 बी और 427 के तहत मामला दर्ज किया है। 

पुलिस ने कहा, “हम इस बात की जांच करेंगे कि आखिर इतनी संख्या में यहां शिवलिंग कहां से आए। इसे यहां लाकर किसने फेंका है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।” वहीं, कांग्रेस नेता अजय राज ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “धर्म के नाम पर बनी सरकार का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है। धर्म के नाम पर वोट लेने वाली सरकार में शिवलिंग नाले किनारे फेंके हुए मिले। इससे और दुखद स्थिति क्या हो सकती है। सीएम योगी को जनता कभी माफ नहीं करेगी।”

बाकी ख़बरें