बिहार की बेगूसराय सीट कन्हैया कुमार की वजह से काफी खास बन गई है। सीपीआई से चुनाव लड़ कन्हैया कुमार के समर्थन में बहुत सारे बुद्धिजीवी, राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता व छात्रनेता बेगूसराय पहुंचे हैं। इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ ने जेएनयू की पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष रहीं शेहला रशीद से बात की और उनसे जानना चाहा कि कन्हैया कुमार से युवा वर्ग और बेगूसराय की जनता किस तरह की उम्मीद रख सकती है।