बुलंदशहर हिंसाः मुख्य आरोपियों में से एक BJP नेता का वीडियो आया सामने, SHO की हत्या को जायज ठहराया

Written by Sabrangindia Staff | Published on: December 6, 2018
बुलंदशहर में कथित गोकशी के बाद हिंसा के चलते स्याना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह समेत दो लोगों की हत्या कर दी गई। मुख्य आरोपी योगेश राज अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसका विडियो बुधवार को सामने आया था। विडियो में उसने सफाई देते हुए कहा था कि बुलंदशहर हिंसा से उसका कोई लेना-देना नहीं है और यूपी पुलिस मुझे अपराधी की तरह पेश कर रही है। वहीं अब इस हिंसा के दूसरे मुख्य आरोपी शिखर अग्रवाल का वीडियो सामने आया है। 



वीडियो में बीजेपी युवा मोर्चा का अध्यक्ष होने का दावा करते हुए शिखर कह रहा है, 'मैंने देखा कि कुछ लोग महाव गांव के जंगलों में गाय के अवशेष लेकर जा रहे हैं। मैं भी वहां पहुंचा और देखा कि गाय माता के मृत अवशेष वहां पड़े थे जिन्हें ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर हम लोग चिंगरावठी पुलिस थाने में लेकर आने लगे।' शिखर ने आगे कहा, 'बीच में कोतवाल शहीद श्रीमान सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि यह ट्रैक्टर नहीं जाएगा। हमने कहा कि साहब इस ट्रैक्टर को जनता के सामने आना ही चाहिए। सत्यता का पता लगना चाहिए।' 



शिखर ने कहा,'उन्होंने कहा कि अवशेषों को यहीं दबाइए, हमारी उनकी बहुत देर वार्ता हुई जिसके बाद हम लोग ट्रैक्टर लेकर आ गए और जिलाधिकारी से बात की। मैंने उनसे कहा कि कोतवाल साहब ने मुझे डायरेक्ट जान से मारने की धमकी दी कि तुझे गोली मार दूंगा। शिखर ने आरोप लगाया कि सुबोध कुमार सिंह ने जानबूझकर कि सिर्फ मामला दर्ज न हो, इसलिए माहौल बिगाड़ दिया।' 

बता दें कि बुलंदशहर हिंसा में मारा गया सुमित भी दंगाईयों की भीड़ में पत्थर बरसाता नजर आया था। उसके परिजन इस बात को मानने को तैयार नहीं है कि वह भीड़ में शामिल था। लेकिन जो वीडियो सामने आया है उसमें सुमित पत्थरबाजी करता नजर आ रहा है। 

बाकी ख़बरें