शादी, जागरण में गाने से चलता था परिवार, अब ‘इंडियन आइडल-10’ के विनर बने मेवात के सलमान अली

Written by Sabrangindia Staff | Published on: December 24, 2018
मुंबई। हरियाणा में मेवात के रहने वाले सलमान अली ने रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल-10’ का खिताब अपने नाम कर लिया है। सलमान अली शुरू से ही रियलिटी शो से सबसे चहेते कंटेस्टेंट रहे हैं। शो में होने वाले लाइव वोटिंग के आधार पर साल 20110-11 में जी टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स’ जीतने वाले सलमान अली को विजेता घोषित किया गया। 

दूसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश के अंकुश भारद्वाज और तीसरे स्थान पर नीलांजना रे रहीं। सलमान अली को शो का विजेता बनने पर ट्रॉफी के अलावा 25 लाख रुपए और एक कार भी तोहफे के रूप में दी गई।

सलमान अली को मेवात में मलंग के नाम से भी जाना जाता है। सलमान एक गरीब परिवार से नाता रखते हैं। खबरों की मानें तो सलमान अली को जैसे ही शो का विजेता घोषित किया गया, टीवी पर कार्यक्रम देख रहे उनके परिवार वाले खुशी से झूम उठे। 

सलमान की जीत के साथ ही उनके घरवालों के पास रिश्तेदारों के फोन भी आने लगे और उन्हें जीत की बधाइयां मिलने लगीं। यह सब देखकर सलमान के माता-पिता भावुक हो गए और बेटे की जीत की खुशी में उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े।

सलमान अली के परिवार की बात करे तो वह मिरासी समाज से आता है। जो गाने-बजाने का काम करते हैं। सलमान अली को बचपन से ही गाने का शौक था। यही कारण की छोटी उम्र में ही सलमान जागरण में गाना गाने लगे थे। 

शादियों में गाना गाकर अपने घर की जीविका चलाने वाले सलमान के माता-पिता ने कभी सोचा भी नहीं था कि उनका बेटा एक दिन इस ऊंचाई को हासिल करेगा। सलमान की जीत पर उनके पिता कासिम अली का कहना है कि उन्हें अपने बेटे की काबलियत पर गर्व है।

‘इंडियन आइडल-10’ के फिनाले में फिल्म जीरो की टीम भी नजर आई। शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ का शो के टॉप-3 कंटेस्टेंट्स ने खूब मनोरंजन किया। इनके अलावा शो में मशहूर गायक की जोड़ी लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के प्यारेलाल शर्मा, बप्पी लाहिरी और शिल्पा शेट्टी कई सितारे मौजूद थे। 

शो में सिंगर अनु मलिक, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी ने जज की भूमिका अदा की। हालांकि मीटू अभियान के तहत लगे आरोपों के कारण अनु मलिक को शो छोड़ना पड़ा था, उनकी जगह बाद में जावेद अली नजर आए।

Courtesy: Jansatta.com

 

बाकी ख़बरें