पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद बीजेपी-टीएमसी में कार्यालय कब्जाने की होड़, ममता भी फ्रंट पर

Written by sabrang india | Published on: June 3, 2019
कोलकाता। हाल ही में संपन्‍न हुए लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर राज्‍य में सत्‍तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप जारी है। इस बीच दोनों ही दल राज्‍य के विभिन्‍न जिलों में कथित रूप से एक-दूसरे के कार्यालयों पर 'कब्‍जा' और 'फिर से कब्‍जा' करने की होड़ सी मच गई है। यही नहीं कार्यालयों पर कब्‍जे की इस जंग में राज्‍य की सीएम ममता बनर्जी भी शामिल हो गई हैं। 

गत 30 मई को ममता बनर्जी राज्‍य के उत्‍तरी 24 परगना जिले के दौरे पर गईं और नैहाटी इलाके में एक ऑफिस पर फिर से कब्‍जा कर लिया। इस ऑफिस पर बीजेपी का सिंबल लगा था और पार्टी का नाम पेंट किया हुआ था। टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने ब्रश की मदद से इमारत की भगवा दीवार पर काले रंग से ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के सिंबल फूल और पत्‍ती को बना दिया। 

ममता बनर्जी ने जिस बिल्डिंग पर अपनी पार्टी का सिंबल बनाया उसे कथित रूप से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के समर्थकों ने कब्‍जा कर लिया था। अर्जुन सिंह ने टीएमसी के कद्दावर नेता दिनेश त्रिवेदी को बैरकपुर लोकसभा सीट से मात दी है। इसी यात्रा के दौरान जब ममता बनर्जी का काफिला गुजर रहा था तो लोगों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाए थे। 

इससे ममता बनर्जी खफा हो गई थीं और उन्‍होंने नारे लगाने वालों को 'बाहरी और बीजेपी कार्यकर्ता' बताया था। ममता ने कहा, 'वे अपराधी हैं और मुझे गाली दे रहे हैं। वे बंगाल से नहीं हैं।' इसके बाद बीजेपी ने ऐलान किया कि वह ममता बनर्जी को 10 लाख जय श्री राम वाले पोस्‍टकार्ड भेजेगी। पश्चिम बंगाल से बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद अर्जुन सिंह ने कहा, ‘हमने मुख्यमंत्री के आवास पर 10 लाख पोस्टकार्ड भेजने का निर्णय किया है, जिन पर जय श्रीराम लिखा होगा।’ 

लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद कथित रूप से बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने ब्‍लॉक और गांव स्‍तर पर टीएमसी के कार्यालयों को भगवा रंग से रंग दिया है। बता दें कि चुनाव परिणाम में बीजेपी ने राज्‍य की 42 में से 18 सीटों पर कब्‍जा कर लिया है जबकि टीएमसी वर्ष 2014 के चुनाव के मुकाबले 34 सीट से घटकर 22 पर पहुंच गई है।

बाकी ख़बरें