नजीब की मां को बुरी तरह घसीट कर ले गई बेरहम पुलिस, बेटे की तलाश में एक साल से दर-दर भटक रही

Published on: October 16, 2017


पिछले एक साल से अपने बेटे की तलाश में दर-दर भटक रही जेएनयू के लापता छात्र नजीब की मां को दिल्ली पुलिस बुरी तरह घसीट कर थाने ले गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नजीब की मां फातिमा नफीस सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची थीं।

फातिमा अपनी याचिका पर होने वाली सुनवाई के लिए आज हाईकोर्ट पहुंची थीं। उनके साथ कई सोशल वर्कर्स और स्टूडेंट्स भी थें। सभी के पास कोर्ट का पास भी था। रिपोर्ट के अनुसार सुनवाई के बाद अदालत से बाहर निकल कर पत्रकारों से बात कर रहीं नजीब की मां और वहां मौजूद अन्य लोगों के साथ पुलिस ने अचानक बदसलूकी की।

नजीब की तलाश के लिए पिछले एक साल से सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता वासिक नदीम खान ने मीडिया को बताया कि सुनवाई के बाद वे लोग अदालत से बाहर निकले, मीडिया के लोगों ने नजीब की मां को घेर लिया और उनसे सवाल करने लगे। इस दौरान नजीब की तलाश में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता और छात्र वहां नारेबाजी करने लगे।

नदीम ने बताया कि वहां मौजूद एक अधिकारी ने हमसे पूछा कि कितनी देर चलेगा। इस पर हमलोगों ने कहा कि दस मिनट चलेगा, जिसपर उन्होंने कहा कि ठीक है। थोड़ी देर बाद अचानक स्थानीय थाने के एसएचओ वहां आए और सबके साथ धक्का-मुक्की करने लगे। उन्होंने कई मीडियाकर्मियों के साथ भी बदसलूकी की और उनके कैमरे बंद करवा दिए। नदीम ने कहा कि एसएचओ के साथ आए पुलिस वालों ने नजीब की बूढ़ी मां के साथ भी धक्का मुक्की की और विरोध करने पर उन्हें बेरहमी से घसीटते हुए पुलिस की गाड़ी में डाल दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। नजीब की मां को तिलक मार्ग थाने में रखा गया है जबकि कई अन्य लोगों को बाराखंभा रोड थाने ले जाया गया। 
 

बाकी ख़बरें