मुरली मनोहर जोशी ने आडवाणी से कहा- 120 सीट भी नहीं जीतेगी बीजेपी? पत्र वायरल

Written by sabrang india | Published on: April 15, 2019
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के नाम कानपुर से पार्टी के मौजूदा सांसद मुरली मनोहर जोशी की एक चिट्ठी जब शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों में हड़कंप मच गया क्योंकि उसमें ये आरोप लगाए गए थे कि उन्हें (आडवाणी और जोशी) को घर (पार्टी) के लोगों ने अपमानित कर बाहर निकाल दिया। इसमें लोकसभा चुनाव में बीजेपी की संभावनाओं का भी जिक्र था। हालांकि, देर शाम होते-होते जोशी के दफ्तर ने साफ कर दिया कि यह फेक चिट्ठी है। उन्होंने ऐसी कोई चिट्ठी नहीं लिखी। 

इस चिट्ठी पर समाचार एजेंसी एएनआई का लोगो होने के कारण सोशल मीडिया पढ़ रहे लोगों ने इसे सच मान लिया। लोकसभा चुनाव में टिकट न दिए जाने के बाद जोशी की तरफ से आई प्रतिक्रिया के कारण भी लोगों के लिए इस चिट्ठी पर यकीन करना आसान हो गया था। बता दें कि जोशी ने मतदाताओं को पत्र लिखकर कहा था कि बीजेपी के महासचिव ने उनसे कानपुर या किसी अन्य सीट से चुनाव न लड़ने के लिए मना किया है। पत्र के जरिए जोशी ने उनसे जबरन वीआरएस लिए जाने की ओर इशारा किया था। बीजेपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी जोशी और आडवाणी का नाम नहीं है। 

हालांकि, शनिवार को सामने आई चिट्ठी में कई जगह की गई त्रुटियों के कारण कुछ लोगों के मन में संदेह भी हुआ और जोशी के तरफ से इस चिट्ठी के फेक होने की पुष्टि किए जाने के बाद स्थिति आखिरकार साफ हो गई। 

उधर, समाचार एजेंसी एएनआई ने भी इसके फेक होने की पुष्टि की है। अभी हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह शरारत किसने की है और न ही इस संबंध में पुलिस में शिकायत किए जाने की अभी कोई खबर है। 

 

बाकी ख़बरें