मप्र : राजीनामे से इनकार करने पर गुंडो ने 2 दलित भाईयों को बंदूक की बटों से पीटा, घर में आग लगाई

Written by sabrang india | Published on: November 23, 2020
मध्यप्रदेश इस समय जहां कोरोना महामारी के संक्रमण का सामना कर रहा है। वहीं दूसरी ओर दलितों के खिलाफ आपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।  इस बीच दतिया जिले से एक और घटना सामने आई है। दतिया में दलित परिवार ने राजीनामा से इंकार किया तो से गुंडों ने बदसलूकी की और बंदूक की बटों से दो दलित भाइयों को बेरहमी से पीटा और घर जलाया, इस घटना से गाँव मे हड़कंप मच गया।



घटना दतिया जिले के गोंदन थाना क्षेत्र के चरराई गांव की है जहां करीब 15 गुंडों ने एक दलित परिवार के दो सगे भाइयों को बंदूकों की बट से बेरहमी से पीटा। इसके बाद उनके घर में आग लगा दी इसके बाद पूरे गांव में लगभग एक घंटे तक उत्पात मचाया। नराज ग्रामीणों ने आरोपियों को घेरकर उनकी 3 बाइक आग के हवाले कर दीं। घटना शनिवार 21 नवंबर की दोपहर की है। 

इसके बाद मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल-100 ने घायलों को उपचार के लिए इंदरगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया। 

ग्राम चरराई निवासी संदीप दोहरे (25 वर्षीय ) ने बताया कि दो वर्ष पूर्व उसके छोटे भाई संतराम दोहरे का गांव के ही पवन यादव से विवाद हो गया था जिसपर छोटे भाई संतराम ने पवन यादव पर एससी-एसटी एक्ट का प्रकरण दर्ज कराया था। उसी प्रकरण में राजीनामा कराने का दबाव बनाने के लिए आरोपी पवन व उसके परिजन लगातार धमकी दे रहे हैं। छोटा भाई संतराम सूरत में मजदूरी पर गया है।

शनिवार को संदीप और उसका भाई मैथली दोहरे अपने घर पर थे तभी दोपहर 2 बजे गांव में ही रहने वाले पवन यादव, कल्लू यादव अपने रिश्तेदार अनुज यादव, राघवेंद्र यादव और अंशुल यादव निवासी गोंदन समेत पांच बाइकों पर 12 से 15 लोगों के साथ आए। आरोपियों ने घर में घुसकर संदीप व उसके भाई को बंदूक की बट और कुल्हाड़ी के डंडे से बुरी तरह पीटा। 

इसके बाद आरोपियों ने खपरेल घर में आग लगा दी। यही नहीं बदमाशों ने गांव में फायरिंग की। जब कारतूस खत्म हो गए तो बाइक लेकर भागने लगे लेकिन ग्रामीणों ने घेरकर दबंगों की तीन बाइकों में आग लगा दी जबकि दो बाइक दबंग वहां से ले गए। गोंदन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

बाकी ख़बरें