मोदी समर्थक ने पूछा- PM केयर्स में 2.5 लाख देने पर मां को बेड नहीं मिला, कितना देने पर परिवार को सुरक्षित समझूं?

Written by Sabrangindia Staff | Published on: May 26, 2021


कोरोना महामारी के नाम पर शुरु किया गया पीएम केयर्स फंड शुरुआत से ही विवादों में रह है। बीते साल आरटीआई के दायरे में न आने पर इसकी पारदर्शिता पर तब खूब सवाल उठे थे तब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि यह एक पब्लिक अथॉरिटी नहीं है।

इसके बाद सरकार के समर्थकों की ओर से सोशल मीडिया पर कहा जाता था कि जिन लोगों ने पीएम केयर्स में एक भी रुपया जमा नहीं करवाया वो हिसाब मांग रहे हैं। लेकिन इस बार पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के एक कट्टर समर्थक ने ही हिसाब मांगा है।

दरअसल अहमदाबाद के रमेशभाई विजय पारिख नाम के एक व्यक्ति का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। विजय पारिख मोदी सरकार समर्थक रहे हैं। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपनी मां को खो दिया है। लिहाजा दुखी होकर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने पीएम केयर्स में ढाई लाख रुपये दान करने का एक स्क्रीनशॉट भी लगाया हुआ है।

विजय पारिख ने अपने ट्वीट में लिखा है- '2 लाख 51 हजार रुपए का डोनेशन देने के बाद भी मैं अपनी मां को हॉस्पिटल, बेड नहीं दिला पाया। कृपया बताएं कि मुझे कोरोना की तीसरी लहर में बर्थ रिजर्व कराने के लिए कितना और डोनेट करना होगा ताकि मैं अपने परिवार के किसी दूसरे सदस्य को न खो दूं।' विजय ने इस ट्वीट को पीएमओ, राजनाथ सिंह, आरएसएस, स्मृति इरानी और राष्ट्रपति भवन को भी टैग किया है।

विजय पारिख की ट्वीटर टाइमलाइन देखने से पता चलता है कि वह करीब एक दशक से ट्विटर पर हैं। ट्वीटर पर कम सक्रिय रहते हैं। लेकिन जब भी ट्वीटर पर आए तो मोदी सरकार के हर फैसले की सराहना की। नोटबन्दी के फैसले को उन्होंने कालेधन पर सर्जिकल स्ट्राइक बताया था। 

बाकी ख़बरें