राम मंदिर के नाम पर उत्तेजक नारों से देश को दंगे की आग में धकेलता RSS

Written by Sabrangindia Staff | Published on: November 24, 2018
सुप्रीम कोर्ट को ताक पर रखकर दक्षिणपंथी संगठन लोकसभा चुनाव 2019 से पहले देश को दंगों की आग में झोंकने की तैयारी में जुट गए हैं. राम मंदिर के निर्माण को लेकर रविवार को अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, शिवसेना समेत कई दक्षिणपंथी संगठन धर्मसभा में शामिल हो रहे हैं. वहीं अयोध्या की आग की आंच अब वाराणसी भी पहुंच गई है. 



वाराणसी में हनुमत शाखा की ओर से तेलियाबाग, जगतगंज, रनिया महाल, पियरी, चौकाघाट, नदेसर, घौसाबाद आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर स्वयंसेवकों ने 25 नवंबर को अयोध्या चलने की लोगों से अपील की. इस दौरान आरएसएस के स्वयंसेवकों ने उत्तेजक नारेबाजी भी की. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वयंसेवकों ने श्रीराम के नारे लगाए और कहा जो श्रीराम के काम न आए व्यर्थ उसकी जवानी है. 

इन अपीलकर्ताओं में आरएसएस की हनुमत शाखा के मुख्य शिक्षक बृजेश श्रीवास्तव, भानू प्रताप, अशोक कुमार, मनोज पाण्डेय, राजेंद्र प्रताप, गंगाधर राय, सुरेंद्र सिंह, अमित पाण्डेय, चंद्रशेखर, के.के सिंह आदि शामिल रहे. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयोध्या में 25 नवंबर को आहूत की गयी बैठक में भाग लेने के लिए आज साधु संतों संग अयोध्या के लिए रवना हो गए. इससे पूर्व उमराहां स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री दैत्राबीर दुर्गा हनुमान मंदिर पर महंत तूफान गीरि के सानिध्य में साधु- संतों की एक आवश्यक बैठक हुई. जहां हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्भय सिंह ने महंत तूफान गिरी को सम्मानित किया. बैठक में लवकुशपुरी जी महाराज, नरेन्द्र गिरी जी महाराज, थानापति पशुपति गिरी जी महाराज, नवीन गिरि, आयुष तिवारी आदि शामिल रहे. 

बाकी ख़बरें