हरियाणा: नाबालिग से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दलित युवा स्टेट लेवल बॉक्सर की हत्या

Written by Sabrangindia Staff | Published on: June 10, 2021
रोहतक। दलित उत्पीड़न की वारदातें देशभर से लगातार सामने आ रही हैं। राजस्थान में भीम आर्मी के सक्रिय सदस्य युवा को जातिवादी अहंकारियों ने मार डाला तो वहीं हरियाणा के रोहतक में स्टेट लेवल बॉक्सर व मॉडल की हत्या कर दी गई। 



मामला रोहतक का है जहां पर नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ का विरोध करने पर 24 साल के स्टेट लेवल बॉक्सर व मॉडल कामेश वाल्मीकि पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी के कैमरे में कैद हो गई। 

मामला मंगलवार देर रात का है, प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज कॉलोनी के कई युवक एक नाबालिग बच्ची से काफी दिनों से छेड़छाड़ कर रहे थे। इसे लेकर दो पक्षों के बीच में विवाद हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई। इसी दौरान वहाँ पर विवाद में बीच-बचाव के लिए कामेश वाल्मीकि पहुंच गए। बीच बचाव के दौरान एक युवक ने तेजधार हथियार से कामेश पर हमला कर दिया। इस हमले के तुरंत बाद कामेश के परिजन उन्हें गंभीर हालात में चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में ले गए। इलाज के बीच कामेश ने दम तोड़ दिया।  



इस पूरी घटना की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी  में साफ दिखाई दे रहा है कि कई लोगो ने मिल कर कामेश पर हमला किया जिनमें से एक युवक ने चाकू से हमला करता साफ दिखाई दे रहा है। कामेश वाल्मीकि राज्यस्तरीय बॉक्सर और मॉडल और एक्टर भी थे। कामेश के चचेरे भाई मनीष का कहना है कि विवाद के दौरान राहुल नाम के शख्स ने कामेश पर छुरी से वार किया था। पुलिस इस मामले में कामेश की हत्या के केस में दो भाईयों को अरेस्ट किया और अन्य की तलाश जारी है। 

 

बाकी ख़बरें