गाजियाबाद : भाजपा विधायक ने जबरन बंद करायी मीट की दुकानें, कारोबारियों को पीटने का आरोप

Written by sabrang india | Published on: October 20, 2020
गाज़ियाबाद। लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने लोनी में खुल रही मीट की दुकानों को खुद मौके पर जाकर बंद करवाया। खबरों के मुताबिक इस दौरान उन्होंने मीट कारोबारी को न केवल धमकाया बल्कि उनके साथ मारपीट भी की। मीट कारोबारियों का कहना है कि उनका धंधा पूरी तरह से चौपट हो गया है। 



खबरों के अनुसार, रविवार देर शाम लोनी क्षेत्र के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपने कुछ अन्य साथियों के साथ बाजार में निकल गए और वहां पर खुली मीट की दुकानों को तत्काल प्रभाव से बंद कराया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि इन दिनों में नवरात्र चल रहे हैं, इसलिए मीट की दुकान बंद रहनी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि लोनी के अंदर एयर क्रॉप ऑर्डिनेंस लगता है जिसके अंतर्गत कोई भी मांस की दुकान या होटल नहीं चल सकता। यानी इलाके में हड्डी नहीं फैलाई जा सकती क्योंकि यहां पर प्लेन की उड़ान लगातार रहती है और इलाके में मीट या हड्डी फैले होने के कारण तमाम पक्षी इलाके में मंडराते हैं जिसके कारण हवाई उड़ान को बेहद खतरा रहता है क्योंकि लापरवाही के चलते ही 1997 में एक जहाज भी गिर चुका है। उसके बावजूद भी अधिकारियों की मिलीभगत से जो दुकानदार मीट की दुकान खोल रहे हैं। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

विधायक ने कहा कि सभी जगह मीटिंग करने के बाद मीट की दुकान बंद कर दी गई है लेकिन लोनी में लगातार खुली हुई है। इन्हें बंद कराए जाने के लिए यहां के संबंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है। उसके बावजूद भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया है और वह क्षेत्र के प्रतिनिधि हैं। उन्हें जनता ने चुन कर भेजा है इसलिए जनता की परेशानी को सुनना उनका फर्ज बनता है। जब अधिकारियों का ध्यान इस तरफ नहीं गया तो उन्हें मजबूरी में खुद ही बाजार में जाना पड़ा और मीट की दुकान बंद कराई है। 

उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में इस तरह की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। हालांकि विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किसी भी दुकानदार के साथ मारपीट किए जाने से इनकार किया है।

 जबकि दूसरी तरफ मीट कारोबारी का कहना है कि विधायक के द्वारा जबरन उनकी दुकान को बंद कराया गया और उन्हें धमकाया ही नहीं गया। बल्कि उनके साथ मारपीट भी की गई है और अब विधायक की मनमानी के चलते वह बेरोजगार हो चुके हैं।

बाकी ख़बरें