बलरामपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े होते जा रहे हैं। अभी उत्तर प्रदेश का हाथरस सुर्खियों में ही था कि बलरामपुर में भी वैसी ही गैंगरेप की घटना सामने आयी है। बलरामपुर में गैंगरेप के बाद दरिंदों ने पीड़िता के पैर और कम तोड़ दी। इसके बाद बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यूपी पुलिस ने हाथरस की पीड़िता की तरह ही बलरामपुर में गैंगरेप पीड़िता का देर रात अंतिम संस्कार करा दिया। पुलिस ने मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बलरामपुर में गैंगरेप की शिकार कॉलेज छात्रा की मौत के बाद हंगामा मच गया है। छात्रा के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद लोगों पर रेप और हत्या का केस दर्ज कर लिया है। घटना गैंसडी कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव की है। बीते मंगलवार को पचपेड़वा के एक डिग्री कॉलेज की छात्रा दाखिला के लिये फीस जमा करने गयी थी।
इसी दिन शाम करीब 7 बजे अचेत अवस्था में छात्रा को एक रिक्शा चालक उनके घर के पास छोड़कर चला गया। छात्रा को लेकर परिजन अस्पताल जाने लगे, तभी रास्ते में उनकी मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है कि कॉलेज से लौटते समय छात्रा का अपहरण किया गया और उसके साथ गैंसडी कस्बे के एक कमरे में गैंगरेप किया गया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। पुलिस ने छात्रा के भाई की तहरीर पर दो नामजद युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गैंसडी बाजार के जिस कमरे में छात्रा के साथ गैंगरेप करने का आरोप लगा है, उस कमरे के बाहर छात्रा के चप्पल मिले हैं। जिस रिक्शे से छात्रा को उनके घर पहुंचाया गया, वह रिक्शा भी उसी घर के सामने मिला है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस कमरे में छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना होने की बात की जा रही है, वह एक किराना स्टोर के पीछे का कमरा है। शिकायत के मुताबिक किराना स्टोर चलाने वाला युवक ही इस घटना का मास्टरमाइंड है। गैंगरेप के बाद जब छात्रा की हालत बिगड़ने लगी तभी युवकों ने पड़ोस के एक निजी चिकित्सक को इलाज के लिये बुलाया, लेकिन डॉक्टर ने कमरे में अकेली लड़की को देखकर इलाज करने से मना कर दिया। डॉक्टर ने युवकों से उसके घरवालों को सूचना देनी की बात कही।
बलरामपुर एसपी देवरंजन वर्मा ने कहा है कि गैंसडी बाजार के दो लड़के पीड़िता का इलाज कराने के लिए डॉक्टर को बुलाया था। उन्हीं दोनों लड़कों ने लड़की के साथ रेप किया और उसकी हालत खराब होने पर रिक्शे से उसके घर भेज दिया। एसपी ने बताया कि पीड़िता के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसी बीच पोस्टमार्टम के बाद देर रात पीड़िता का शव उसके गांव पहुंचा, जहां पहले से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। देर रात में ही पीड़िता का दाह संस्कार कर दिया गया।
बलरामपुर में गैंगरेप की शिकार कॉलेज छात्रा की मौत के बाद हंगामा मच गया है। छात्रा के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद लोगों पर रेप और हत्या का केस दर्ज कर लिया है। घटना गैंसडी कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव की है। बीते मंगलवार को पचपेड़वा के एक डिग्री कॉलेज की छात्रा दाखिला के लिये फीस जमा करने गयी थी।
इसी दिन शाम करीब 7 बजे अचेत अवस्था में छात्रा को एक रिक्शा चालक उनके घर के पास छोड़कर चला गया। छात्रा को लेकर परिजन अस्पताल जाने लगे, तभी रास्ते में उनकी मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है कि कॉलेज से लौटते समय छात्रा का अपहरण किया गया और उसके साथ गैंसडी कस्बे के एक कमरे में गैंगरेप किया गया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। पुलिस ने छात्रा के भाई की तहरीर पर दो नामजद युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गैंसडी बाजार के जिस कमरे में छात्रा के साथ गैंगरेप करने का आरोप लगा है, उस कमरे के बाहर छात्रा के चप्पल मिले हैं। जिस रिक्शे से छात्रा को उनके घर पहुंचाया गया, वह रिक्शा भी उसी घर के सामने मिला है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस कमरे में छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना होने की बात की जा रही है, वह एक किराना स्टोर के पीछे का कमरा है। शिकायत के मुताबिक किराना स्टोर चलाने वाला युवक ही इस घटना का मास्टरमाइंड है। गैंगरेप के बाद जब छात्रा की हालत बिगड़ने लगी तभी युवकों ने पड़ोस के एक निजी चिकित्सक को इलाज के लिये बुलाया, लेकिन डॉक्टर ने कमरे में अकेली लड़की को देखकर इलाज करने से मना कर दिया। डॉक्टर ने युवकों से उसके घरवालों को सूचना देनी की बात कही।
बलरामपुर एसपी देवरंजन वर्मा ने कहा है कि गैंसडी बाजार के दो लड़के पीड़िता का इलाज कराने के लिए डॉक्टर को बुलाया था। उन्हीं दोनों लड़कों ने लड़की के साथ रेप किया और उसकी हालत खराब होने पर रिक्शे से उसके घर भेज दिया। एसपी ने बताया कि पीड़िता के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसी बीच पोस्टमार्टम के बाद देर रात पीड़िता का शव उसके गांव पहुंचा, जहां पहले से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। देर रात में ही पीड़िता का दाह संस्कार कर दिया गया।