बॉलीवुड फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ की रिलीज के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के चीफ राज ठाकरे द्वारा फिल्म को रिलीज़ करने के लिए हुई 5 करोड़ रुपए की डील के बाद लगातार बॉलिवुड से इस बारे में प्रतिक्रियाएं आई, अब इन प्रतिक्रियाओं में एक और नाम जुड़ गया है फरहान अख्तर का जिन्होंने इस बात पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है।
फिल्म अभिनेता फरहान अख्तर ने फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को विवाद से बचाने 5 करोड़ रुपए देने की मांग को कदम दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। ऐसा कर फरहान ने MNS को आईना दिखाने का भी काम किया है।
फरहान अख्तर ने कहा है, कि फिल्म रईस को रिलीज कराने के लिए सेना के राहत कोष में पांच करोड़ रुपये देने का सवाल ही पैदा नहीं होता। इस फिल्म में फरहान अख्तर काम कर रहे हैं। फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार के काम करने की वजह से विवाद शुरू हुआ है।
उन्होंने यह सवाल भी किया कि आप इंडिया और पाकिस्तान के बीच हर साल होनेवाले करीब 2 अरब डॉलर के बिजनेस को क्यों नहीं रोकते?
फरहान से जब फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की तरह सेना के राहत कोष में पैसे देने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सेना ने इस तरह से दी जाने वाली राशि को लेने से मना कर दिया है, इसलिए वो ऐसा करने के पक्ष में नहीं हैं।
आपको बता दें कि फरहान से पहले शबाना आजमी इस मामले पर कहा था, ‘कैसी दुखद स्थिति है। मुख्यंमत्री सौदा करते हैं, देशभक्ति खरीदने के लिए मुख्यमंत्री पांच करोड़ रुपये का सौदा करते हैं।’
Courtesy: Janta Ka Reporter
फिल्म अभिनेता फरहान अख्तर ने फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को विवाद से बचाने 5 करोड़ रुपए देने की मांग को कदम दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। ऐसा कर फरहान ने MNS को आईना दिखाने का भी काम किया है।
फरहान अख्तर ने कहा है, कि फिल्म रईस को रिलीज कराने के लिए सेना के राहत कोष में पांच करोड़ रुपये देने का सवाल ही पैदा नहीं होता। इस फिल्म में फरहान अख्तर काम कर रहे हैं। फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार के काम करने की वजह से विवाद शुरू हुआ है।
फरहान से जब फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की तरह सेना के राहत कोष में पैसे देने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सेना ने इस तरह से दी जाने वाली राशि को लेने से मना कर दिया है, इसलिए वो ऐसा करने के पक्ष में नहीं हैं।
आपको बता दें कि फरहान से पहले शबाना आजमी इस मामले पर कहा था, ‘कैसी दुखद स्थिति है। मुख्यंमत्री सौदा करते हैं, देशभक्ति खरीदने के लिए मुख्यमंत्री पांच करोड़ रुपये का सौदा करते हैं।’
Courtesy: Janta Ka Reporter