गुजरात: मंदिर के आश्रम में छप रहे थे नकली नोट, 1 करोड़ की फेक करेंसी बरामद

Written by sabrang india | Published on: November 25, 2019
8 नवंबर 2016 को नोटबंदी का ऐलान करते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इससे कालेधन, आतंकवाद, नक्सलवाद व नकली करेंसी पर रोक लगेगी। लेकिन इन सभी से जुड़ी घटनाएं आए दिन सामने आने के बाद यह दावा पूरी तरह फेल नजर आता है। पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में ही पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद करने में सफलता हासिल की है। 



सूरत पुलिस की अपराध शाखा ने शनिवार और रविवार को गुजरात के विभिन्न स्थानों पर छापे मारकर पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए यह बरामदगी की। नकली करेंसी मंदिर परिसर में मुख्य पुजारी की देखरेख में बनती थी।

पुलिस के मुताबिक, अपराध शाखा ने एक मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया और 2000 के 5013 नकली नोट बरामद किए। इन नोटों की फेस वैल्यू 1,00,26,000 रुपये है। अपराध शाखा की टीम ने शनिवार को सूरत जिले में ही कामरेज स्थित एक फार्म हाउस से प्रतीक चोडवाडिया को दबोचा और उसके कब्जे से 203 नकली नोट बरामद किए।

पूछताछ के दौरान प्रवीण ने चार अन्य लोगों के नाम बताए। प्रवीण से मिली सूचना के आधार पर अपराध शाखा ने रविवार को खेडा जिले के आम्बाव गांव में निर्माणाधीन स्वामी नारायण मंदिर के एक कमरे पर छापा मारा और पुजारी को गिरफ्तार कर लिया।

स्वामी राधारमन नाम के इस पुजारी से करीब 50 लाख रुपये के नकली 2000 के नोट बरामद किए गए। तीन अन्य आरोपियों प्रवीण चोपड़ा, कालू चोपड़ा और मोहन वधूराडे को सूरत जिले के ही सारथाना से गिरफ्तार किया गया है।
 

बाकी ख़बरें