राजस्थान के पाली में बीजेपी प्रत्याशी के घर मिली EVM, रिटर्निंग ऑफिसर हटाया

Written by Sabrangindia Staff | Published on: December 8, 2018
नई दिल्ली। राजस्थान में शुक्रवार को संपन्न हुए चुनाव के बाद ईवीएम को लेकर कई खबरें सामने आई हैं। राजस्थान के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुछ युवक EVM लेकर फरार हो गए जिनका पता नहीं चल पाया है। इसके अलावा किशनगंज में सड़क किनारे ईवीएम मिलने की खबर आई है। इसके बाद अब खबर आ रही है कि राजस्थान विधानसभा की पाली सीट से बीजेपी के उम्मीदवार के घर में कथित तौर पर ईवीएम मिली है। 

बीजेपी प्रत्याशी के घर से ईवीएम मिलने के बाद चुनाव आयोग ने पाली सीट के रिटर्निंग ऑफिसर को हटाने का आदेश दिया है। इससे पहले दिन में निर्वाचन आयोग ने कहा था कि एक सेक्टर अधिकारी ईवीएम मशीन लेकर बीजेपी उम्मीदवार के घर गया था, जिसके बाद सेक्टर अधिकारी को हटा दिया गया और संबंधित ईवीएम को चुनाव प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया। 

निर्वाचन आयोग ने पाली के रिटर्निंग अधिकारी महावीर को भी हटाने का आदेश दिया। वहीं, जोधपुर के राकेश को कार्यभार संभालने का आदेश दिया गया। बीजेपी उम्मीदवार के घर में कथित तौर पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन रखे होने वाला विडियो वायरल हो गया है। 

बाकी ख़बरें