मवेशी चोरी के शक में ऑटो में बैठे चार लोगों की पिटाई, एक की मौत

Written by Sabrangindia Staff | Published on: August 19, 2018
भाजपा शासित राज्यों में मॉब लिंचिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब असम के विश्वनाथ जिले में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या और तीन को घायल करने की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना गुरुवार को हई। इस मामले में ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गाय चोर होने के संदेह में स्थानीय लोगों ने एक वैन में जा रहे चार लोगों को घेर कर उनकी बुरी तरह पिटाई की थी. इनमें से एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. बाकी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह चारों लोग आदिवासी समुदाय के ही थे. 

पुलिस के मुताबिक उनके साथ पप्पू नामक एक और व्यक्ति था जो मौके से भागने में कामयाब रहा. वहीं इस गिरोह का सरगना था.

पुलिस ने बताया कि वैन से दो गायें भी बरामद की गईं जो उसी इलाके के शंकर तांती नामक एक व्यक्ति की हैं. शंकर ने पुलिस में गाय चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. दूसरी ओर, पुलिस ने भीड़ की पिटाई के सिलसिले में भी एक मामला दर्ज किया है.

बाकी ख़बरें