दिल्ली हिंसा: AAP पार्षद ताहिर हुसैन पार्टी से निलंबित, FIR दर्ज

Written by Sabrangindia Staff | Published on: February 28, 2020
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने अपने पार्षद ताहिर हुसैन को पार्टी से निलंबित कर दिया है। ताहिर पर आरोप था कि उन्होंने हिंसा भड़काई है, उनके घर का उपद्रवियों ने इस्तेमाल किया। दबाव बढ़ा तो पार्टी ने एक्शन लिया और पुलिस ने भी अंकित शर्मा के कत्ल के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है। सवाल है कि पुलिस क्या ताहिर हुसैन को गिरफ्तार भी करेगी।



आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के घर से पत्थरबाजी, पेट्रोल बम फेंकने और छत पर मौजूद दर्जनों उपद्रवियों की तस्वीर जब वायरल हुई तो बवाल मच गया। शुरू में तो आप नेता ने आरोपों से इंकार करते हुए खुद को प्रताड़ित साबित करने की कोशिश की, लेकिन अब ना सिर्फ पुलिस ने ताहिर हुसैन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है बल्कि आप ने भी पार्टी से निलंबित यानी सस्पेंड कर दिया है।

इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) के युवा अफसर अंकित शर्मा के पिता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने ताहिर हुसैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और मर्डर के आरोप में आईपीसी की धारा 302, 201, 365, 34 के तहत केस दाखिल हुआ है। वायरल विडियो में उपद्रवियों के साथ दिखने वाले ताहिर हुसैन की पहले फैक्ट्री सील की गई, कुछ घंटों में हत्या का केस दर्ज हुआ और बाद में जांच पूरी होने तक आप ने प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाके खजूरी खास में ताहिर हुसैन की फैक्ट्री को पुलिस ने सील कर दिया है। खजूरी खास के जिस इलाके में ताहिर खान की 4 मंजिला इमारत को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है, उस इमारत की हर मंजिल पर तबाही, बर्बादी और बवाल मचाने का पूरा जखीरा हाथ लगा है। कहीं पेट्रोल बम, कहीं पत्थर के टुकड़े, कई तेजाब के पाउच तो कहीं पत्थर को बरसाने के लिए गुलेल।

 

बाकी ख़बरें