उज्जैन में कथा के लिए चंदा देने से किया इनकार तो दलितों को बुरी तरह पीटा

Written by sabrang india | Published on: July 14, 2020
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के गांव नाहरगढ़ से इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह कथित रूप से ठाकुर समुदाय के व्यक्ति ने दलित बुजुर्ग के साथ मारपीट की। बचाव में आए लोगों पर भी हमला किया गया। महिलाओं को भी बुरी तरह पीटा गया है। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं।

 

जानकारी के मुताबिक ठाकुर समुदाय के एक व्यक्ति ने एक दलित बुजुर्ग को इसलिए बुरी तरह पीटा क्योंकि उन्होंने किसी कथा के लिए चंदा देने से इनकार कर दिया था। बुजुर्ग का बस इतना सा कहना था कि आप हमसे चंदा लेते हो लेकिन हमें ही नीच जात का कहकर प्रशाद नहीं देते हो। इससे गुस्साए ठाकुर साहब बुजुर्ग को बुरी तरह पीटने लगे। बुजुर्ग से बचाव के लिए कुछ लोग गए तो उन्हें भी कुल्हाड़ी, तलवार और दरांती से मारा गया। महिलाओं को भी बुरी तरह पीटा गया है। 

पीडितो के मुताबिक यह लोग जबदस्ती उनसे खेत में काम करवाते हैं और मेहनताना भी नहीं देते हैं। अगर कोई काम करने नहीं जाता है या काम करने से मना कह देता हैं तो उन्हें घर में घुस कर मारते हैं, औरतो और लडकियों के साथ बलात्कार करने की धमकी देते हैं।



बताया जा रहा है कि आरोपी, गाँव के सरपंच और क्षेत्र के थाना प्रभारी में कोई रिश्तेदारी है इसलिए वह ठाकुर साहब पर कार्यवाही होने से बचा लेते हैं। अगर रिपोर्ट दर्ज भी होती है तो मामूली धारा लगा कर बचा लिया जाता है। आज की घटना में आरोपी ने धारदार हथियार से मासूमो को मारा है।

उज्जैन के एडिशनल ए अमरेन्द्र सिंह ने आश्वासन दिया है कि आरोपी पर उचित धाराओ में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एफआईआर भी फरियादी के बताए अनुसार नहीं लिखी है।

बाकी ख़बरें