भारत में कोरोना के मामले 15 लाख पार, 33 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

Written by sabrang india | Published on: July 29, 2020
नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों की रफ्तार थम नहीं रही है। देश में संक्रमितों की संख्या देखते ही देखते 15 लाख 32 हजार तक पहुंच गई है। जब 33,000 से ज्यादा लोग इस महामारी से अपनी जान से हाथ धो चुके हैं। 



covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 15,32,135 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 9,88,770 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 34,224 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 5,08,718 एक्टिव केस हैं। 

इसी तरह महाराष्ट्र में 24 घंटे में 7,717 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 3,91,440 हो गई है। वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 1056 नए मामले आने के बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,32,275 हो गई है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 7 हजार से अधिक आए हैं।  ovid19india.org के मुताबिक राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,717 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 3,91,440 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 282 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 14,165 हो चुका है।

वहीं, मुंबई में कोरोना वायरस के 700 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,10,882 हो गई है। शहर में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 6,187 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस के 19,990 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 84,411 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले हा है और पिछले 24 घंटे में 1056 नए मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,32,275 हो गए हैं। 

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 28 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 3,881 तक पहुंच गया। हालांकि दिल्ली में अब तक कुल 1,17,507 लोग ठीक हो चुके हैं।

बाकी ख़बरें