जोमैटो में चीन के 1000 करोड़ रुपए का निवेश रुका, घाटे में कंपनी

Written by sabrang india | Published on: July 6, 2020
नई दिल्ली। भारत और चीन बीच चल रहे तनाव के बीच अब फ़ूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का चाइनीज निवेश अटक गया है। बड़ी चाइनीज पेमेंट कंपनी एंट फाइनेंशियल ने जनवरी में जोमैटो में 15 करोड़ डॉलर का नया निवेश करने का ऐलान किया था। इस कंपनी के पास पहले से मेट्रो के 25 पर्सेंट शेयर हैं जो उसने 56 करोड़ डॉलर में खरीदे थे।



जोमैटो ने जनवरी में ऐलान किया था कि उसे एंट फाइनेंशियल से 15 करोड़ डॉलर मिलने वाले हैं। उसमें से 10 करोड़ डॉलर की किस्त अभी जोमैटो के खाते में नहीं पहुंच पाई है, क्योंकि भारत सरकार ने विदेशी निवेश के कायदे अप्रैल महीने में बदल दिए थे जिसके मुताबिक पड़ोसी देशों से आने वाले निवेश को अब सरकार की मंजूरी की जरूरत होगी। पहले ये निवेश ऑटोमैटिक रूट से आता था। 

10 करोड़ की ताजा किस्त अटकने की खबर रविवार को फाइनेंशियल टाइम्स ने एक रिपोर्ट में दी है। खबर के मुताबिक जोमैटो कंपनी के भारतीय प्रोमोटरों को उम्मीद है कि सरकार से मंजूरी मिल जाएगी।

भारत के कई बड़े स्टार्टअप्स में चीनी कंपनियों का निवेश है, लेकिन भारत और चीन के बीच सीमा पर जो तनाव शुरू हुआ है उसके बाद जोमैटो के मामले पर कारोबारियों की नजर है कि भारत में चीनी निवेश और आपसी कारोबार का क्या भविष्य होने वाला है। देखना होगा कि भारत सरकार इसे “अवसरवादी निवेश” मानती है या 'अच्छा निवेश' मानते हुए इजाजत दे देती है। 20 हजार करोड़ रुपए की कंपनी जोमैटो फिलहाल घाटे में चल रही है और जल्द ही कमाई के कोई आसार भी नजर नहीं आ रहे।

भारत में तीस यूनिकॉर्न (जिनका वैल्युएशन एक अरब डॉलर से ज्यादा हो) स्टार्टअप ऐसे हैं, जिनमें से आधे से ज्यादा में बड़ा चीनी निवेश आ चुका है। चीनी निवेश वाली कुल भारतीय कंपनियों की तादाद करीब सौ के आसपास है। जोमैटो समेत कई और कंपनियां इस समय अनिश्चितता के माहौल में काम कर रही हैं।

बाकी ख़बरें