छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018ः पीठासीन अधिकारी के घर से जब्त की गई 2 ईवीएम

Written by Sabrangindia Staff | Published on: November 20, 2018
छत्तीसगढ़ की 72 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान सुबह आठ बजे से शुरु हुआ. बड़ी संख्या में लोग अपने मताधिकार करने पहुंचे, वहीं इस बीच हैरान करने वाली खबर है कि कोरिया जिले के चिरमिरी डोमनहिल में पीठासीन अधिकारी के घर से ईवीएम जब्त की गई है.



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीठासीन अधिकारी ने अपने पास दो ईवीएम अपने पास रखी थी. ऐसे में सवाल उठने शुरु हो गए हैं कि पीठासीन अधिकारी ने आखिर क्यों ईवीएम को अपने पास रखा था.

फिलहाल चुनाव आयोग ने ईवीएम को जब्त कर खड़गवां तहसील में रखा है. बताया जा रहा है कि पीठासीन अधिकारी जमा करने की बजाय अपने पास रख लिया है किंतु सवाल यही है कि अपने पास रखने की आवश्यकता क्यों पड़ी. 

इस पूरे मामले को लेकर जिस तरह से कार्यवाही हुई है. चुनाव आयोग पूरे मामले का खुलासा मतदान के बाद कर सकता है।

बाकी ख़बरें