CCTV फुटेज से बड़ा खुलासा, RSS के जिला प्रचारक ने पुलिस थाने में फेंके बम

Written by Sabrangindia Staff | Published on: January 7, 2019
केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं  के प्रवेश को सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल जायज ठहराया था। जिसके बाद से धार्मिक आस्था की आड़ में कुछ संगठन इसके खिलाफ विरोध कर रहे हैं। बाद में इसने हिंसा का रुप भी ले लिया। शनिवार (5 जनवरी, 2019) को  भाजपा-आरएसएस और सत्तारूढ़ माकपा कार्यकर्ताओं की हिंसा की आग में कन्नूर जिला झुलसता रहा। प्रतिद्वंदी नेताओं और कार्यकर्ताओं की कई दुकानों और घरों पर हमला किया गया। वहीं अब  इस मामले में एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें आरएसएस का जिला प्रचारक पुलिस थाने पर बम से हमला करता हुआ साफ नजर आ रहा है।  



फुटेज में नजर आ रहा है कि आरएसएस प्रचारक नेदुमंगद पुलिस स्टेशन में बम से हमला कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  इस हमले में कम से कम पांच लोग घायल हो गए। करीब एक मिनट की इस फुटेज में नजर आ रहा है कि शख्स हाथ में बम लेकर पुलिस स्टेशन पर फेंक रहा है। उसके साथ कुछ लोग और भी नजर आ रहे हैं। शख्स कई बार बम फेंकता था।

वहीं पुलिस का कहना है कि माकपा विधायक ए एन शमसीर के मदापीडिकाइल, भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद वी मुरलीधरन के वदियिल पीड़िकिया और माकपा के कन्नूर जिला के पूर्व सचिव पी शशि के तलासेरी स्थित घरों समेत कई जगह पर शनिवार तड़के बम फेंके गए। इन घटनाओं में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। भाजपा सांसद के पैतृक घर पर हमले से कुछ ही घंटे पहले शमशीर एवं शशि के घरों पर देशी बम फेंके गए थे जब मार्क्सवादी पार्टी और भाजपा-आरएसएस के नेता यहां एक शांति बैठक में शामिल होने आए थे। सामान्य जनजीवन को प्रभावित करने वाले ये हमले इस संवेदनशील जिले में करीब एक साल के अंतर पर फिर से बड़े पैमाने पर हो रही राजनीतिक हिंसा को दिखाते हैं।

बता दें कि कि दो जनवरी को भगवान अयप्पा के मंदिर में दो महिलाओं के पूजा करने के बाद से भाजपा-आरएसएस एवं दक्षिणपंथी संगठनों की ओर से केरल में हिंसक प्रदर्शन जारी हैं।

कन्नूर के अलावा कोझिकोड के पेराम्बरा, मल्लपुरम और पथनमथिट्टा के अडूर में भी शुक्रवार की रात एवं शनिवार तड़के इस तरह के कई हमले एवं तोड़फोड़ हुई कन्नूर एवं अन्य स्थानों पर जारी हिंसा को देखते हए राज्य पुलिस प्रमुख लोकनाथ बहेरा ने राज्य भर में अलर्ट जारी किया है और पार्टी नेताओं के घरों पर हमले के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

बाकी ख़बरें