BJP विधायक की धमकी, कहा- देश में असुरक्षित होने की शिकायत करने वालों को बम से उड़ा दूंगा

Written by Sabrangindia Staff | Published on: January 5, 2019
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने धमकी देते हुए कहा कि जो भारत में कह रहे हैं कि वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं उन्हें बम से उड़ा देना चाहिए। सैनी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से विधायक  हैं। 



मीडिया से बात करते हुए विधायक विक्रम सैनी ने कहा, “जो लोग कहते हैं कि वे भारत में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, डर लग रहा है उन्हें बम से उड़ा देना चाहिए। मुझे एक मंत्रालय दे दिया जाए मैं इस तरह के सभी इंसानों को बम से उड़ा दूंगा, किसी को भी नहीं छोड़ूंगा।”

विधायक विक्रम सैनी के बयान पर राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री ने कहा कि ठोक दो, विधायक कह रहे हैं बम से उड़ा दो। विधायक को गिरफ्तार कर सजा दी जानी चाहिए। वह एक आतंकवादी की तरह बात कर रहे हैं। उनके टेरर लिंक की जांच की जानी चाहिए।”

बता दें कि पिछले महीने फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि वो बच्चों को लेकर देश में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसके पीछे उन्होंने बुलंदशहर में गोकशी को लेकर फैली हिंसा का हवाला दिया था। उन्होंने कहा था कि बुलंदशहर हिंसाम में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की जान चली गई थी। नसीरुद्दीन शाह के इस बयान के बाद कई दक्षिणपंथी संगठनों ने उनका विरोध जाताया था।

बाकी ख़बरें