मध्यप्रदेश में कानून-व्यवस्था का पतन और राजनीतिक बदले की कार्रवाई का चलन इस हद तक पहुंच गया है कि सत्तारूढ़ भाजपा की एक विधायक को अपने पति के एनकाउंटर का डर सताने लगा है

Photo Courtesy: Bhaskar
रीवा के सेमरिया से भाजपा विधायक नीलम मिश्रा ने विधानसभा में ये बात उठाते हुए भाजपा से इस्तीफे तक की धमकी दे डाली और धरने पर बैठ गईं। दरअसल नीलम मिश्रा को सूचना मिली थी कि उनके पति अभय मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस पर वे सदन में ही रोने लगीं और धरने पर बैठ गईं। सदन में विधायक नीलम मिश्रा के धरने के कारण कुछ देर तक सदन की कार्रवाई तक स्थगित करनी पड़ी।
इस पर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा और गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने नीलम मिश्रा से बात की। इस बीच सूचना आई कि उनके पति को पुलिस ने छोड़ दिया है, तब नीलम मिश्रा ने धरना खत्म किया।
दरअसल, विधायक नीलम के पति और जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। नीलम का कहना है कि पुलिस उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रही है और रोज घर पर आती है तथा उन्हें डर है कि पुलिस उनके पति का कभी भी एनकाउंटर करा सकती है।
नीलम मिश्रा के समर्थन में कांग्रेस की महिला विधायक भी धरने पर बैठ गईं। इसके बाद गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि वे रीवा एसपी से बात करेंगे और विधायक के पति को पूरी सुरक्षा दी जाएगी।
नीलम मिश्रा ने उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ला पर उनके परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया और कहा कि यही हाल रहा तो वो पार्टी से भी इस्तीफा दे सकती हैं।
दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार, विधायक नीलम मिश्रा रीवा रेंज के आईजी उमेश जोगा को पत्र लिखकर अपने पति अभय मिश्रा के एनकाउंटर की आशंका जता चुकी हैं। उन्होंने कहा है कि रीवा के एसपी स्थानीय मंत्री के दबाव में काम कर रहे हैं।