लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी एवं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं। परंतु बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव का कुछ अलग ही मानना है। राम माधव ने 2014 जैसी जीत पर आशंका जताते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत से पीछे रह सकती है।

लोकसभा चुनाव के अंतिम दो चरण अब भी शेष है जिन्हें काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऐसे में बीजेपी के महासचिव के इस बयान से पार्टी में खलबली मच गई है। एक ओर पीएम मोदी व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हर जगह 2014 का करिश्मा दोहराने का दावा करते नहीं थकते हैं, वहीं दूसरी ओर राम माधव ने पार्टी के प्रदर्शन पर आशंका जताई है। राम माधव ने कहा कि “बीजेपी को उत्तर भारत के उन राज्यों पर संभावित तौर पर नुकसान हो सकता है जिनपर हमें 2014 के दौरान रिकॉर्ड जीत मिली थी। वहीं पूर्वोत्तर के राज्यों, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में निश्चित लाभ होगा। अगर हम लोग 271 सीटें हासिल कर लेते हैं तो यह बहुत अच्छा रहेगा”।
आपको बता दें कि केंद्र में सरकार बनाने के लिए 272 सीटों की जरूरत होती है। राम माधव ने अपने बयान से एक ओर सभी को चौंका दिया है तो वहीं दूसरी ओर यह भी दावा किया कि बीजेपी की सीटें कम होने के बाद भी NDA को पूर्ण बहुमत मिलेगा और सरकार उन्हीं की बनेगी।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के पांच चरण पूरे होने के साथ ही 424 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। सबसे महत्वपूर्ण अंतिम दो चरण अभी 12 मई व 19 मई को होने है। ऐसे में राम माधव की आशंका बीजेपी के लिए मुश्किलें भी खड़ी कर सकती है।

लोकसभा चुनाव के अंतिम दो चरण अब भी शेष है जिन्हें काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऐसे में बीजेपी के महासचिव के इस बयान से पार्टी में खलबली मच गई है। एक ओर पीएम मोदी व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हर जगह 2014 का करिश्मा दोहराने का दावा करते नहीं थकते हैं, वहीं दूसरी ओर राम माधव ने पार्टी के प्रदर्शन पर आशंका जताई है। राम माधव ने कहा कि “बीजेपी को उत्तर भारत के उन राज्यों पर संभावित तौर पर नुकसान हो सकता है जिनपर हमें 2014 के दौरान रिकॉर्ड जीत मिली थी। वहीं पूर्वोत्तर के राज्यों, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में निश्चित लाभ होगा। अगर हम लोग 271 सीटें हासिल कर लेते हैं तो यह बहुत अच्छा रहेगा”।
आपको बता दें कि केंद्र में सरकार बनाने के लिए 272 सीटों की जरूरत होती है। राम माधव ने अपने बयान से एक ओर सभी को चौंका दिया है तो वहीं दूसरी ओर यह भी दावा किया कि बीजेपी की सीटें कम होने के बाद भी NDA को पूर्ण बहुमत मिलेगा और सरकार उन्हीं की बनेगी।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के पांच चरण पूरे होने के साथ ही 424 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। सबसे महत्वपूर्ण अंतिम दो चरण अभी 12 मई व 19 मई को होने है। ऐसे में राम माधव की आशंका बीजेपी के लिए मुश्किलें भी खड़ी कर सकती है।