बिहार : कोरोना मरीज ने पटना एम्स की तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान

Written by sabrang india | Published on: July 25, 2020
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ती संख्या को दखते हुए मरीजों में अब डर पैदा हो गया है। इसी बीच पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की तीसरी मंजिल से कूदकर एक मरीज ने शुक्रवार को अपनी जान दे दी।



फुलवारी शरीफ के थााना प्रभारी रफीकुर रहमान ने इसकी पुष्टि करते हुए आईएएनएस को बताया कि कोविड-19 संक्रमित 21 वर्षीय एक मरीज ने शुक्रवार की शाम पटना एम्स की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

सूचना मिलते ही थाने की पुलिस एम्स पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन करने में जुट गई है।

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिनों पहले ही बिहटा के रहने वाले मृतक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और उसके बाद उसे एम्स में भर्ती कराया गया था।

थाना प्रभारी ने इस मामले को प्रथम दृष्टया आत्महत्या बताते हुए कहा कि जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

बाकी ख़बरें