भीमा कोरेगांव मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हेनी बाबू गिरफ्तार

Written by sabrang india | Published on: July 29, 2020
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हेनी बाबू को मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हेनी बाबू को बुधवार को मुंबई की एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा। 



खबरों के मुताबिक एनआईए 23 जुलाई से ही उनसे पूछताछ कर रही थी। भीमा कोरेगांव मामले में गिरफ्तार किए गए वो 12वें शख्स हैं। हेनी बाबू नोएडा के सेक्टर 78 में रहते हैं। इससे पहले समन के लिए एनआईए ने उन्हें पूछताछ के लिए मुंबई बुलाया था। तब कोरोना महामारी के बीच बुलाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी। 

समाचार वेबसाइट स्क्रॉल से बातचीत में उन्होंने कहा था कि ऐसे समय जबकि नोएडा से दिल्ली जाना मुश्किल हो रहा है, एनआईए उन्हें मुंबई बुला रही है। यह सीधा-सीधा उत्पीड़न है। 

वहीं हेनी बाबू की गिरफ्तारी पर दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन ने नाराजगी जताई है और इसे अभिव्यक्ति की आजादी और बौद्धिक आजादी पर हमला बताया है। 

बाकी ख़बरें