सफाईकर्मियों के पैर धोकर दलित प्रेम का ढोंग करते हैं पीएम मोदी- चंद्रशेखर आजाद

Written by sabrang india | Published on: October 2, 2020
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए वीभत्स और बर्बर गैंगरेप-हत्याकांड के बाद देशभर में एक ओर जहां प्रदर्शन हो रहे हैं, लोग आक्रोश में हैं वहीं केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार सवालों के बीच घिर गए हैं। इस बीच भीम आर्मी सरकार पर लगातार हमलावर है। भीम आर्मी प्रमुख ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पैर धोकर दलित प्रेम का ढोंग करते हैं। 



भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने सिलसिलेवार कई ट्वीट किए हैं। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'दलितो को मत मारो, मुझे मार लो कहने वाले मोदी जी हाथरस के पीड़ित परिवार को पुलिस ने बंधक बनाकर रखा हुआ है इसपर कुछ बोलेंगे ? ये उतरप्रदेश का रामराज्य है, रेप होगा, कत्ल होगा, मानवता कलंकित होगी, फिर आपको ही बंधक बनाया जाएगा। सब होगा पर न्याय नही होगा। चुप्पी तोड़नी पड़ेगी मोदी जी।'

एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि 'बनारस में सफाई कर्मचारियों के पैर धोकर दलित प्रेम का ढोंग करने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमारी बहन के साथ हुई दरिंदगी पर अब तक चुप्पी साधे बैठे है। कल 5 बजे इंडिया गेट दिल्ली से हम सब उनसे जवाब मांगेंगे,उनको जवाब देना पड़ेगा। सभी लोग पहुंचे।'

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए उन्होंने लिखा, 'योगी सरकार का कहना है कि पीड़िता के साथ रेप नहीं हुआ था। सबूत मिटाने के लिए सरकार ने जबरन आधी रात में पीड़िता की लाश को जलवा दिया। सरकार रेपिस्टों को बचा क्यों रही है? योगी से प्रदेश नहीं संभल रहा है।'

बाकी ख़बरें