तंत्र-मंत्र के नाम पर 'जलेबी बाबा' ने 120 महिलाओं से किया रेप, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ गिरफ्तार

Written by Sabrang India Staff | Published on: July 21, 2018
हरियाणा के जिला फतेहाबाद से इंसानियत के रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक मंदिर के पुजारी धर्म- तंत्र- मंत्र के नाम पर 120 महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पूरे मामले की कलई तब खुली जब मंदिर के पुजारी के वीडियो वायरल होने लगे. पुजारी ने 120 महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाए. इसे बिल्लू या जलेबी बाबा के नाम से जाना जाता है.   

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे पहले प्रेतबाधाओं के नाम पर अमरपुरी महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था. इसके बाद तंत्र मंत्र के नाम पर उन्हें अकेले में बुलाकर नशीली दवा दे देता था. महिला के बेहोश हो जाने पर यह बाबा उनके साथ दुष्कर्म करता था और इस दौरान उनका वीडियो भी बना लेता था. इतना ही नहीं, बाद में वीडियो को वायरल करने के नाम पर महिलाओं को ब्लैकमेल कर खूब मोटी रकम बटोरता था. कई महिलाओं को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध भी बनाता था. 

पुलिस का कहना है कि हरियाणा के टोहाना में बने बाबा बालकनाथ मंदिर के पुजारी अमरपुरी उर्फ बिल्लू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के  बाद उन्हें इसकी जानकारी मिली. गुरुवार को डीएसपी जोगेंद्र शर्मा ने तीन टीमें बनाईं और बिल्लू को गिरफ्तार करने के आदेश दिए.

पुलिस ने उसके खिलाफ बलात्कार, आईटी एक्ट, ब्लैकमेलिंग आदि धारओं में मुकदमा दर्ज किया. 

गिरफ्तारी के दौरान की गई छापेमारी में पुलिस को बाबा के पास से 120 वीडियो क्लिप मिली. इन वीडियो को उसने महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने के दौरान रिकॉर्ड किया. इसके अलावा पुलिस ने तंत्र मंत्र का तमाम सामान और नशीली गोलियां बरामद की हैं. 

पुलिस के अनुसार पुजारी का असली नाम अमरवीर है और वो पंजाब के मानसा से करीब बीस साल पहले हरियाणा से टोहाना आ गया था. यहा उसने जलेबी की दुकाब भी लगाई और कुछ स्थानीय लोग उसे जलेबी बाबा कहकर पुकारते थे. काफी पहले इसकी पत्नी की मौत हो चुकी है. पत्नी के चले जाने के बाद अमरवीर ने पंजाब में तंत्र - मंत्र का काम सीखा और फिर वापस लौट आया. 

पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं और एक पुरुष को भी हिरासत में लिया है. वहीं , अदालत ने अमरपुरी को पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. 

बाकी ख़बरें