वाराणसी: कमिश्नर को हटाने के लिए यूपी कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजा पत्र, अजय राय बोले- पांच साल से जमे हैं

Written by sabrang india | Published on: May 19, 2024
जैसा कि देशभर में लोकसभा चुनाव जारी हैं और तुरंत डेटा न जारी करने पर चुनाव आयोग के पास लगातर शिकायतें जारी हैं, इस बीच उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा अध्यक्ष और वर्तमान की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। 



 उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान यहां भेदभाव किया गया। साथ ही उन्होंने गंगा सफाई को लेकर कहा कि गंगा जी के अंदर पानी ही नहीं है, पूरा रेत भरा है। 

5 साल से डटे कमिश्नर को लेकर साधा निशाना: 
वाराणसी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राज ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि पांच साल से मंडलायुक्त एक ही स्थान पर जमे हुए हैं। कांग्रेस की तरफ से चुनाव आयोग को मंडलायुक्त को हटाने के लिए पत्र भेजा गया है। 

 इस दौरान अजय राय ने मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस सरकार में नेताओं को खरीदने का काम किया जा रहा है। मुझे तोड़ने के लिए बहुत प्रयास किया गया। अब सबका भ्रम दूर तो हो गया ना, अजय राय को कोई माई का लाल खरीद नहीं सकता, झुका नहीं सकता, तोड़ नहीं सकता। क्योंकि हम काशी वासी हैं। महादेव के भक्त हैं। हमारे लिए पद, प्रतिष्ठा और पैसा मायने नहीं रखता। हम सम्मान और स्वाभिमान के लिए राजनीति करते हैं। अजय हटने वाला नहीं लड़ने वाला है। 

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, रामनगर में बंदरगाह बना है, कितने व्यापार वहां से हुए। गंगा की सफाई को लेकर कहा कि गंगा जी में पानी है। बिना गंगा जी के पानी के नईया कहां से चली भईया। कहा कि गंगा में सिर्फ बालू भरा हुआ है। जनता को बेवकूफ समझ रखा है। जो भी योजना बनाए सब फ्लाप है। कौन सी ऐसी योजना का उद्घाटन किया गया पिछले 10 साल में जिससे आम जनता को नौकरी मिल गई या आम जनता को कोई सुविधा मिला हो। 

Related

बाकी ख़बरें