मोदी का मुस्लिम महिलाओ से प्रेम निकला झूठा, मुस्लिम महिलाओ ने मोदी की सभा मे जाने से किया इंकार

Published on: September 20, 2017

मुस्लिम महिलाओ ने मोदी की सभा मे जाने से किया इंकार 

प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी का जब भी वाराणसी का दौरा लगता है कुछ न कुछ नया भीड़ जुटाने के लिए किया जाता है । इस बार 22 सितम्बर को मोदी जी को वाराणसी अपने संसदीय छेत्र मे आना है लेकिन उनके खुद के संसदीय छेत्र मे उनका विरोध भी हो रहा है इसलिए इस बार मुस्लिम समुदाय से भीड़ जुटाने के लिए वाराणसी के सरकार द्वारा आंशिक आर्थिक मदद से चलने वाले  मदरसो को दिनांक 15-09-2017 को ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के यहा से नोटिस आई की मोदी जी मुस्लिम महिलाओ से मिलेगे, इसलिए हर टीचर 25 मुस्लिम महिलाओ को लेकर मोदी जी के सभा स्थल पर 22 तारीख को पहुचे । इस नोटिस के बाद मदरसा असोशिएशन के लोगो ने मीटिंग किया और न जाने का फैसला किया । हवा का रुख देखते हुये तुरंत 17-09-2017 को पूनः ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के यहा से नोटिस एक और नोटिस भेजी गई की किनही अपरिहार कारणो से 15 सितंबर की नोटिस निरस्त की जाती है । दोनों नोटिस की कॉपी संलग्क है । 

मोदी जी का मुस्लिम महिलाओ से प्रेम निकला झूठा क्यूकी महिलाओ ने सभा मे जाने से किया इंकार, पूछने पर पता चला कि मदरसे मे हिन्दी ,संस्कृत ,सामाजिक विज्ञान सब पढ़ाया जाता है लेकिन फिर भी बदनाम है तो जाने से क्या फायदा । कुछ लोगो ने बताया कि ये सरकार तो अल्पसंखयक विरोधी है, हमे उनसे मिलने का कोई शौक नही है ।  



बाकी ख़बरें