चुनाव रिजल्ट: राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे, MP में टक्कर, तेलंगाना में TRS, मिजोरम में MNF की सरकार

Written by Sabrangindia Staff | Published on: December 11, 2018
लोकसभा चुनाव के महासमर से पहले हुए पांच राज्‍यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद मतगणना शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में मध्‍य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्‍कर देखने को मिल रही है। 

छत्‍तीसगढ़ और राजस्‍थान में कांग्रेस बीजेपी से आगे चल रही है। तेलंगाना में टीआरएस और कांग्रेस गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला नजर आ रहा है। उधर, मिजोरम में मिजो नैशनल फ्रंट ने कांग्रेस पर बढ़त बनाया हुआ है।

दिल्‍ली की सत्‍ता के लिए सेमीफाइल कहे जा रहे है इन विधानसभा चुनावों के परिणाम पर देशभर की नजरें टिकी हुई हैं। इन चुनाव परिणामों से सत्‍तारूढ़ एनडीए और विपक्षी दल अपनी रणनीति तय करेंगे। माना जा रहा है कि ये चुनाव परिणाम देश में नए गठबंधन और नए समीकरण को जन्‍म दे सकता है।

पांच राज्यों में से बीजेपी में अभी तक सिर्फ मध्य प्रदेश में थोड़ी जान नजर आ रही है लेकिन कांग्रेस यहां भी आगे है। तेलंगाना में असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरूद्दीन ओवैसी जीत चुके हैं और यहां कांग्रेस की टीआरएस से टक्कर है। शुरुआती रुझानों से माना जा रहा है कि तेलंगाना में टीआरएस सरकार बना ले जाएगी।

बाकी ख़बरें