फर्रुखाबाद में भी बच्चों की मौतों के पीछे ऑक्सीजन की कमी जिम्मेदार, नाकामी छिपाने के लिए अफसरों पर ठीकरा

Written by SabrangindiaROMA (AIUFWP) | Published on: September 5, 2017
यूपी के फर्रुखाबाद में 49 बच्चों की मौतों के बाद यूपी सरकार ने ऑक्सीजन की कमी को इसकी वजह मानने से इनकार कर दिया है। गोरखपुर की तरह फर्रुखाबाद में भी सरकार यह मानने को तैयार नहीं है कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है। जबकि शुरुआती मीडिया रिपोर्टों में ऑक्सीजन की कमी ही इन मौतों की जिम्मेदार बताई जा रही है। फर्रुखाबाद में 30 बच्चे में नवजात शिशु वार्ड में मारे गए जबकि 19 की मौत डिलीवरी के दौरान हुई।

Children Died

बहरहाल, योगी सरकार ने अपनी अक्षमता का ठीकरा जिलाधिकारी, सीएमओ और सीएमएस पर फोड़ते हुए उन्हें हटा दिया है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव प्रशांत त्रिवेदी ने दावा किया है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं थी। मामले को सनसनीखेज बनाने के लिए ऐसा कहा जा रहा है। साफ है कि सरकार अपनी अक्षमता का बचाव करने के लिए नौकरशाहों और चिकित्सा अधिकारियों पर कार्रवाई कर रही है।

यही वजह है कि मुख्य चिकित्साधिकारी, महिला जिला चिकित्सालय के मुख्य अधीक्षक और वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने को बावजूद विरोध में जिले के डॉक्टरों पांच और  छह सितंबर को सामूहिक अवकाश में रहने का ऐलान किया है।

दरअसल फर्रुखाबाद के डीएम ने नगर मजिस्ट्रेट जयनेंद्र कुमार जैन से बच्चों की मौत की जांच करवाई थी,जिसके बाद पुलिस में दोषी डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। फर्रुखाबाद कोतवाली में दी गई जैन की की रिपोर्ट मृत बच्चों की मां और परिवारजनों से फोन पर हुई बात के आधार पर बताया गया था कि अधिकतर बच्चों की मौत पर्याप्त ऑक्सीजन न मिलने से हुई।

फर्रुखाबाद की मौतों के मामले में भी बीआरडी कॉलेज गोरखपुर में हुई बच्चों की मौतों की तरह सरकार अपना बचाव कर रही है और असल कारणों को छिपाने में लगी है। सरकार का कहना है कि उसके अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई ठीक है। ऑक्सीजन की कमी बच्चों की मौत की जिम्मेदार नहीं हो सकती। बहरहाल,  सरकार को चाहिए वह इस तरह गैर जिम्मेदाराना तरीके से पेश आने के बजाय राज्य के सरकारी अस्पतालों ऑक्सीजन सप्लाई की जानकारी सार्वजनिक करे। तभी योगी सरकार का पारदर्शी सरकार देने का दावा सच साबित होगा।
 

बाकी ख़बरें