कैराना उप चुनाव में रालोद प्रत्याशी तबस्सुम बिगाड़ेंगी बीजेपी का खेल

Written by SabrangindiaROMA (AIUFWP) | Published on: May 27, 2018
कैराना. उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासत गरम है, वहीं सभी सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंकी हुई है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैराना के पड़ोसी जिले बागपत में एक्सप्रेसवे उद्घाटन के बहाने बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन यहां सपा-बसपा और रालोद के गठबंधन ने बीजेपी की नींद उड़ा दी है. शनिवार को प्रचार अभियान समाप्त हो चुका है. इसके बाद पीएम के उद्घाटन समारोह को बीजेपी की तरफ से प्रचार ही माना जा रहा है. 

कंवर हसन ने विरोधी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल से चुनाव लड़ रही अपनी भाभी तबस्सुम हसन के लिए गुरुवार को अपनी उम्मीदवारी छोड़कर बीजेपी की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. यही नहीं हसने ने तबस्सुम के समर्थन की भी घोषणा की है.  
 
बता दें कि आरएलडी से उम्मीदवार तबस्सुम के लिए सपा, बसपा और निषाद पार्टी समर्थन कर रहे हैं. इसलिए सभी विपक्षी दलों ने भी पूरा दारोमदार लगाया हुआ है. तबस्सुम पूर्व बसपा सांसद मुनव्वर हसन की पत्नी हैं. तबस्सुम इससे पहले भी वह कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद रह चुकी हैं. 
 
कंवर हसन की उम्मीदवारी त्यागने के बाद अब भाजपा की राह कठिन होती नजर आ रही है. यहां बीजेपी से मृगांका सिंह उम्मीदवार हैं जो कैराना सांसद हुकुम सिंह की बेटी हैं.

बता दें कि कैराना से सांसद हुकुम सिंह और नूरपुर विस सीट पर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह का निधन हो गया था जिसके बाद से यह सीटें खाली हैं. भाजपा ने कैराना से हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह और नूरपुर से अवनी सिंह को उम्मीदवार बनाया है. इस महत्वपूर्ण चुनाव के लिए 28 मई को मतदान होना है. 

बाकी ख़बरें