चुनावी घमासान: कमल हासन की रैली में पथराव, बंगाल में बीजेपी नेता की गाड़ी पर की गई तोड़फोड़

Written by sabrang india | Published on: May 17, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 के छह चरणों का मतदान किया जा चुका है। साथ ही 19 मई को होने वाले अंतिम चरण के मतदान के लिए सभी दलों ने कमर कस ली है। एक ओर पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जैसे दिग्गज नेता ताबड़तोड़ रोड शो कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कमल हासन ने रैली पर पत्थर फेंके जाने की निंदा की, तो बंगाल में बीजेपी नेता मुकुल राय की गाड़ी पर तोड़फोड़ की गई।

तमिलनाडु के त्रिची में मक्कल निधि मय्यम प्रमुख कमल हासन की रैली में पत्थर फेंके गए। घटना पर खेद प्रकट करते हुए कमल हासन ने कहा कि “राजनीति का स्तर काफी नीचे जा रहा है। रैली के दौरान पत्थर फेंकने से मुझे कोई खतरा या डर महसूस नहीं हो रहा है। आतंकवादी हर धर्म में होते हैं। हम यह दावा नहीं कर सकते हैं कि हम विशुद्ध हैं। इतिहास उलट कर देख लीजिए, पता चल जाएगा कि सभी धर्मों के अपने-अपने  चरमपंथी होते हैं।“

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद अंतिम चरण का प्रचार गुरुवार रात 10 बजे थम गया। जिसके बाद कोलकाता के पास स्थित दमदम लोकसभा क्षेत्र में रात 11:15 बजे बीजेपी नेता मुकुल राय की गाड़ी पर तोड़फोड़ की गई। खबरों के अनुसार मुकुल राय सहित बीजेपी के अन्य नेताओं को एक मकान में एक घंटे से भी अधिक समय तक घेरकर रखा गया। टीएमसी के समर्थकों पर इस घटना का आरोप लगाया गया है।

फिलहाल लोकसभा चुनाव के छह चरणों के साथ 483 सीटों पर मतदान किया जा चुका है। शेष 8 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर 19 मई को मतदान किया जाएगा। 

बाकी ख़बरें